बिहार के पूर्णिया जिले के दालकोला चेकपोस्ट के पास एक ASI ने वाहन चालक से अवैध वसूली की कोशिश की थी. वाहन चालक ने पैसे देने से इनकार किया तो ASI रामदेव कुमार सिंह ने उसे मुक्का मारकर पिटाई की थी. अन्य वाहन चालकों ने विरोध जताकर ASI को खदेड़ा, जिससे वह जान बचाकर भागते हुए नजर आया था.