अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून लागू न होने के कारण आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर लोकायुक्त कानून तुरंत लागू न होने पर चेतावनी दी है. लोकायुक्त विधेयक को विधानसभा, विधान परिषद और राज्यपाल की मंजूरी मिल चुकी है, फिर भी कानून लागू नहीं हुआ है.