IPL Retention 2025: महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रोहित शर्मा तक, यहां देखें मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL Retentions 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को अपना टॉप रिटेंशन बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Live IPL Retentions: जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025, Full list of players retained Players: चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को अपना टॉप रिटेंशन बनाया है. इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का फैसला लिया है. वहीं रिटेंशन में सनराइडर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ देकर रिटेन किया है.

रिटेंशन में क्लासेन, बेंगलुरु के विराट कोहली पर भारी पड़े हैं. विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल टीमों ने उन खिलाड़ियों की सूची जमा कर दी जिन्हें वे टीम में बरकरार रखना चाहते थे. हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और नीलामी के लिये 120 करोड़ रूपये का पर्स है. टीम छह खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. टीम के पास सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने और 'राइट टू मैच' (आरटीएम) कार्ड लेकर नीलामी में उतरने का भी विकल्प है.

रिटेन हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट( IPL2025 All Retained Players List)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Retained Players)

मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़). अब फ्रेंचाइजी के पर्स में नीलामी के लिए 55 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से) हैं. नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी के पास राइट-टू-मैच (आरटीएम) का एक विकल्प है.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Retained Players List)

सनराइजर्स हैदराबाद ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़) शामिल हैं. नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स में 45 करोड़ (120 करोड़ में से) हैं. हैदराबाद के पास एक राइट-टू-मैच विकल्प है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants Retained Players List)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़) मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बडोनी (4 करोड़) शामिल हैं. लखनऊ के पर्स में अब 69 करोड़ (120 करोड़ में से) बचे हैं. लखनऊ के पास केवल एक राइट-टू-मैच विकल्प है. लखनऊ ने दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है. ऐसे मेें वो अब आरटीएम के कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ एक कैप्ड किलाड़ी के लिए कर पाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Retained Players List)

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि मथीशा पथिराना को उन्होंने 13 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा उन्होंने शिवम दुबे को 12 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं रवींद्र जडेजा को टीम ने 18 करोड़ और महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब केवल एक राइट-टू-मैच कार्ड है. चेन्नई के पर्स में अब केवल 55 करोड़ बचे है.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Retained Players List)

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें ऋषभ पंत का नाम नही है. दिल्ली ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ में, कुलदीप यादव को 13,25 करोड़ में, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ में और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ में रिटेन किया है. दिल्ली के पर्स में अब 73 करोड़ हैं और उसके पास दो आरटीएम का विकल्प है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru Retained Player List)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया है. बेंगलुरु ने चौंकाते हुए और किसी बड़े नाम को रिटेन नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ में रिटेन किया है. बेंगलुरु के पर्स में अब 83 करोड़ हैं और उनके पास तीन राइट-टू-मैच के विकल्प हैं. बेंगलुरु द्वारा सिराज को रिटेन नहीं करने का फैसला चौंकाने वाला है.

Advertisement

पंजाब किंग्स (Punjab Kings Retained Players List)

पंजाब किंग्स ने इस सीजन बाकी अन्य फ्रेंचाइजी की तुलना में सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ी रिटेन किए हैं. शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह. पंजाब ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ में रिटेन किया है जबकि प्रभसिमरन सिंह को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. पंजाब के पर्स में बाकी टीमों की तुलना में सबसे अधिक 110.5 करोड़ हैं. पंजाब के पास चार आरटीएम के विकल्प हैं. पंजाब ने अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं करके चौंका दिया है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Retained Players List)

राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है. राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज जायसवाल और रियान पराग को रिटेन किया है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप शर्मा पर भी भरोसा बरकरार रखा है. राजस्थान ने संजू सैमसन को 18 करोड़, यशस्वी जयसवाल को 18 करोड़, रियान पराग को 14 करोड़, ध्रुव जुरेल को 14 करोड़, शिमरन हेटमायर को 11 करोड़ और संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया है. राजस्थान के पास अब कोई भी आरटीएम का विकल्प नहीं है और उनके पर्स में 41 करोड़ हैं.\

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders Retained Players List)

कोलकाता ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण सीवी (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है. चर्चा है कि रिंकू कोलकाता के कप्तान बन सकते हैं. कोलकाता के पर्स में 51 करोड़ हैं और उनके पास नीलामी के लिए कोई भी आरटीएम नहीं है.

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Retained Players List)

गुजरात ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. गुजरात टाइटंस ने राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.5 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़) को रिटेन किया है. गुजरात के पास एक आरटीएम ऑप्शन है नीलामी के लिए और उनके पर्स में 69 करोड़ हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुलझ गया मामला