'पोंटिंग को 2 से 3 बार किया बोल्ड..' बुमराह ने बताया, आखिर कैसे IPL में खेलने का मिला मौका

आईपीएल में (IPL) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अबतक कुल 130 विकेट हासिल कर चुके हैं. साल 2013 में बुमराह ने आईपीएल में डेब्यू किया था. तब से लेकर अबतक उन्होंने 106 मैच खेल लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बुमराह ने बताया, कैसे मिली थी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह

आईपीएल में (IPL) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अबतक कुल 130 विकेट हासिल कर चुके हैं. साल 2013 में बुमराह ने आईपीएल में डेब्यू किया था. तब से लेकर अबतक उन्होंने 106 मैच खेल लिए हैं. भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने अपने आईपीएल करियर को लेकर बात की है. अश्विन के साथ यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बुमराह ने अपने पहले आईपीएल अनुभव को साझा किया है. बुमराह ने अश्विन के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा भी किया है कि आखिर में उन्हें मुंबई की ओर से खेलने का मौका कैसे मिला. तेज गेंदबाज ने कहा कि, शुरूआत में मुझे मुंबई के कैंप के लिए बुलाया गया था. मैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के शिविर में गया था और मैं पहला गेम नहीं खेलने जा रहा था क्योंकि मैं और अक्षर पटेल शिविर में देर से शामिल हुए थे. हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे, हमें शिविर में देर से बुलाया गया था.' IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने अनोखे अंदाज में जड़ा 'स्लैप शॉट', देखकर गेंदबाज के उड़ गए होश, देखें Video

मुंबई इंडियंस की टीम (MI) पहले से प्रैक्टिस कर रही थी. उसी दौरान मुझे भी गेंदबाजी करने का मौका मिला. मैंने उस समय सफेद गेंद से भी स्विंग होती थी. ऐसे में मैंने नई गेंद से गेंदबाजी की, प्रैक्टिस के दौरान मैंने पोंटिंग (Ricky Ponting) को 2 से 3 बार आउट किया. मैंने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने मेरे बारे में सोचा और आखिर में मुझे आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. 

बता दें कि आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद भी बुमराब का चयन भारतीय टीम में हो पाया था. बुमराह ने 2016 में अपने पहला मैच भारत के लिए खेला था. 2016 में भी बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने डेब्यू किया था. हालांकि टेस्ट में डेब्यू के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पडा था. आखिर में 2018 में बुमराह को करियर का पहला टेस्ट मैच खेलना का मौका मिला. सिराज के हेयरस्टाइल को देखकर चहल ने ली मौज, कहा, 'लगता है घास में पानी नहीं दिया गया है..'- Video

Advertisement

दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा को उनकी काबिलियत पर हमेशा ही भरोसा था और यहां तक कि जब वह मुंबई इंडियंस में नये थे तो भी भारतीय कप्तान ने उन्हें महत्वपूर्ण ओवर गेंदबाजी करने को दिये और अब वह उनके तरीके से चीजें करने की आजादी देते हैं.

Advertisement

'प्रोफेसर' को आउट करने पर गेंदबाज ने हाथ जोड़कर अंपायर से जश्न मनानें को मांगी 'इजाजत'- Video

बुमराह के अनुसार रोहित ने उनकी गेंदबाजी के विकास में अहम भूमि. मैंने रोहित की कप्तानी में ही ज्यादा खेलना शुरू किया, उन्हें मुझे पर काफी भरोसा था. उन्होंने मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास भरा. (भाषा के साथ)

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद India के Pakistan पर 5 बड़े एक्शन | NDTV India