Rashid Khan 1st Hat-trick of IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स (KKR vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही कोलकाता ने रोमांचक जीत हासिल कर ली हो, लेकिन गुजरात टाइटन्स ने भी कोलकाता को परेशान जरूर किया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटन्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने जो लक्ष्य केकेआर के सामने रखा उसने टॉस के बाद गुजरात के बल्लेबाज़ी के फैसले को सही साबित किया.
गुजरात ने रिद्धिमान साहा, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर और विजय शंकर के बल्लेबाज़ी की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर (KKR) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और केकेआर को 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा उसके बाद एन जगदीशन ने 6 रन बनाकर अपना विकेट गवां दिया जिसके बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer Batting vs GT) और नितीश राणा (Nitish Rana Batting) के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली और फिर रिंकू सिंह (Rinku Singh Batting vs GT) की आतिशबाजी भरी पारी ने कोलकाता को जीत दिलाई.
इन सबके बीच राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल 2023 में अपना जलवा बिखेरा. आईपीएल 2023 में खेले गए अब तक के मुकाबलों में फैंस को जिस दिन का इंतज़ार था उस पल को जीने का मौका दिया राशिद खान ने. अपने स्पेल के आखिरी ओवर (17वें ओवर) में करामाती खान ने पहली तीन गेंदों में ही आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर का विकेट झटक कर अपने आईपीएल 2023 का पहला हैट्रिक (Rashid Khan IPL 2023 1st Hat-trick vs KKR) लेकर इतिहास रच दिया.
केकेआर को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज रिंकू ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़े जिसके के बाद 20वें ओवर में टीम को 29 रन की जरूरत थी. उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लिया और रिंकू ने इसके बाद यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़ 21 गेंद में 48 रन की पारी से टीम के यादगार जीत दिला दी.
--- ये भी पढ़ें ---
'राशिद' नाम सुनकर फ्लावर समझा है क्या?, करामाती खान ने आईपीएल 2023 में ये कारनामा कर रच दिया इतिहास
VIDEO देखें: रिंकू सिंह की 130 सेकेंड की सबसे बड़ी सुनामी, पेसर यश दयाल से हुयी यह बड़ी गलती
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi