IPL 2022 : ऑक्शन से पहले लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों के पास 10 से 14 दिन का समय, खिलाड़ियों की धड़कने भी बढ़ीं

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बैठक के बाद  कहा-संचालन परिषद ने आज बोलियों को मंजूरी दे दी है. जल्द ही आशय पत्र जारी कर दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी दी है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद ने मंगलवार को नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ (RPSG Group) और अहमदाबाद (CVC) को इस टी20 लीग में प्रवेश के लिये औपचारिक रूप से आशय पत्र जारी करने का फैसला किया. आरपीएसजी समूह (RPSG Group) और निजी निवेश फर्म सीवीसी ने पिछले अक्टूबर में क्रमश: लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगायी थी. सीवीसी के भारत के बाहर सट्टेबाजी कंपनियों के साथ संबंध होने की बात सामने आने के कारण आशय पत्र देने में देरी हुई भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीवीसी की बोली को मंजूरी देने से पहले अपनी कानूनी टीम की मदद से इस मुद्दे की जांच के लिये समय लिया था. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बैठक के बाद  कहा-संचालन परिषद ने आज बोलियों को मंजूरी दे दी है. जल्द ही आशय पत्र जारी कर दिया जाएगा. 

यह पढे़ं- काइल जैमीसन को भारी पड़ा गया बांग्लादेश के बल्लेबाज यासिर अली से पंगा, जानिए ICC ने क्या एक्शन लिया

आशय पत्र जारी होने का मतलब है कि ये दोनों टीम औपचारिक तौर पर आईपीएल (IPL) का हिस्सा हो जाएंगी और उन्हें बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार मिल जाएगा. दोनों फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपना सहयोगी स्टाफ नियुक्त कर दिया है तथा वे अब वह नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को अनुबंधित कर सकती हैं. केएल राहुल को लखनऊ और हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद की कमान मिलने की संभावना है. आईपीएल प्रमुख ने कहा कि संचालन परिषद नीलामी से पहले उन्हें खिलाड़ियों को चुनने के लिये 10 से 14 दिन का समय देने की योजना बना रही है.

Advertisement

यह पढ़ें- राजीव शुकला ने IPL पर दी बड़ी अपडेट, जानकर खिल उठेंगे फैंस के चेहरे

पटेल ने कहा, हम नयी टीमों से बात कर रहे हैं, हम उन्हें 10 दिन से दो सप्ताह तक का समय देने की योजना बना रहे हैं.उन्होंने कहा कि नीलामी की तिथि और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो चुकी हैं और बीसीसीआई अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के लिये अन्य विकल्प भी तलाश रहा है जिनमें किसी एक राज्य में पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करना भी शामिल है. पटेल ने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला करना जल्दबाजी होगी उन्होंने कहा, हम भारत में खेलना चाहेंगे लेकिन हमें स्थिति को देखना होगा.

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
NDTV Lead Story: दिल्ली में पड़ेगी जमा देने वाली ठंड, AQI भी 400 से कम | Delhi Weather Update