IPL Final CSK vs GT : महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर कदम रखते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इस मुकाबले में जैसे ही माही ने मैदान पर कदम रखा, वैसे ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

दरअसल, बतौर खिलाड़ी आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का यह 250वां मुकाबला है. धोनी आईपीएल के 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी इतने मुकाबले नहीं खेल पाया है. इसके अलावा धोनी सबसे अधिक बार लगातार आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं.

गुजरात के खिलाफ धोनी का यह मैच उनका लगातार 11वां आईपीएल फाइनल है. सुरेश रैना इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं. सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और अंबाती रायडू ने लगातार 8 आईपीएल फाइनल खेले हैं.

इसके अलावा धोनी का यह 28वां आईपीएल का प्लेऑफ मैच है. धोनी आईपीएल में सबसे अधिक प्लेऑफ मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने प्लेऑफ के 24 मुकाबले खेले हैं. वहीं जडेजा ने 23 मैच खेले हैं, जबकि रायडू ने भी इतने ही मुकाबले खेले हैं.

एमएस धोनी चार बार अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जितवा चुके हैं. उनकी कोशिश है कि वो पांचवी बार अपनी टीम को चैंपियन बनाए. दूसरी तरफ उनके सामने हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस हैं, जो डिफेंडिंग चैंपियन है और वो लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना देख रही है.

Advertisement

बताते चलें कि यह मुकाबला रिजर्व-डे पर हो रहा है. पहले यह मैच 28 मई के लिए प्रस्तावित था, लेकिन भारी बारिश के कारण रविवार को यह मुकाबला नहीं हो पाया.

आईपीएल फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान) 2. डेवोन कॉनवे 3. अजिंक् रहाणे 4. मोईन अली 5. अंबाती रायुडु 6. रवींद्र जडेजा 7. दीपक चाहर 9. तुषार देशपांडे 10. महेश थीक्ष्णा 11. मथीषा पाथिराना

Advertisement

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) 3. बी. साईं सुदर्शन 4. विजय शंकर 5. डेविड मिलर 6. शुभमन गिल 7. राशिद खान 8. राहुल तेवतिया 9. नूर अहमद 10. मोहित शर्मा 11. मोहम्मद शमी

--- ये भी पढ़ें ---

* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम

Featured Video Of The Day
Pakistan ने किया Ceasefire का उल्लघंन, LOC पर देर रात कर दी फायरिंग | Jammu Kashmir | Pahalgam