IPL Auction 2024: अनकैप्ड समीर रिजवी ने किया सभी को हैरान, इस USP से बरसा पैसा छप्पर फाड़ के

Sameer Rizvi: समीर रिजवी वास्तव में नीलामी से कहीं पहले ही फ्रेंचाइजी के बीच चर्चा का विषय बन चुके थे. और अगर ऐसा रहा तो वह रही उनकी यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट्स, खासियत), जिसने उन पर करोड़ों रुपये बरसा दिए

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Sameer Rizvi: समीर रिजवी ने मिली रकम से सभी को चौंका दिया
नई दिल्ली:

मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2024) में अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) खिलाड़ियों पर भी ऐसी रकम बरसी कि उनकी रकम ने बड़ों-बड़ों को हैरान कर दिया. इन खिलाड़ियों ने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि अचानक से उनके ऊपर कुछ ऐसे पैसों की बरसात होगी. और इनमें से एक रहे उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज  समीर रिजवी, जिन्होंने केवल दो ही फर्स्ट क्लास (चार दिनी रणजी) मैच खेले हैं, लेकिन जब बात टी20 की आती है, इस बीस साल के बल्लेबाज ने प्रदेश के लिए ग्याराह मैचों में 49.16 के औसत से 295 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं, लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8 करोड़ और 40 लाख रुपये में खरीदा, तो उसके पीछे इस बल्लेबाज की वह यूएसपी शामिल रही, जिसने उन्हें इस साल नीलामी शुरू होने से पहले ही चर्चा में ला दिया.

समीर रिजवी की यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट्स, खासियत) जानें

समीर मिड्ल ऑर्डर में आतिशी बल्लेबाजी करते हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले 20 साल के समीर रिजवी ने इस साल यूपी टी20 लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़कर सभी का ध्यान खींचा. साथ ही, उन्होंने दो शतकों के साथ टूर्नामेंट में 455 रन बनाए.  मेरठ के रहने वाले रिजवी ने कानपुर सुपरस्टार की ओर से खलते हुए लीग में सबसे तेज शतक जड़ा था. उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में शानदार 104 रन की पारी खेली थी. इसी वजह से फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान उन पर गया और तीन टीमों ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया, लेकिन यूपी अंडर-23 के लिए खेलने के कारण वह ट्रायल में नहीं हिस्सा ले सके. बहरहाल, इसकी कमी उन्होंने अंडर-23 में पूरी कर दी. राजस्थान के खिलाफ रिजवी ने 65 गेंदों पर 91 रन बनाए. साथ ही, खिताब जीतने वाली यूपी टीम के लिए फाइनल में झारखंड के खिलाफ रिजवी ने 50 गेंदों पर 84 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 

मुश्ताक अली ट्रॉफी का स्ट्राइक-रेट बहुत कुछ कहता है

उत्तर प्रदेश के लिए रिजवी ने 11 मैचों में ही 49.16 का औसत निकाला, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट (124.70) और छक्कों की संख्या (18) वह बात है, जो रिजवी के बारे में बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है. साथ ही रिजवी पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर भी हैं. एनडीटीवी से खास बातचीत में रिजवी के कोच तनकीब अख्तर ने कहा कि वह अपने भांजे और शिष्य समीर रिजवी को मिली इस रकम से बहुत ही ज्यादा खुश हैं. उन्होंने कहा कि जैसा प्रदर्शन पिछले एक साल के भीतर समीर ने किया है. जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने यूपी लीग में की, उससे देखते हुए हमें पूरा भरोसा था कि फ्रेंचाजी मैनेजरों की नजरें समीर पर जरूर पड़ेगी. और अब मैं और हमारा पूरा परिवार इस कामयाबी से बहुत ही ज्यादा खुश हैं. तनकीब बोले, वह कम उम्र से ही बड़े शॉट लगाने वाला बल्लेबाज है. उसने नीतीश राणा और रिंकू सिंह (यूपी टी20 लीग में) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की है. उन्होंने उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?