IPL Auction 2024: यह है 10 टीमों की वर्तमान स्थिति, डिटेल से जानें कितनी जगह हैं खाली, पर्स में कितना पैसा बचा

IPL Auction 2024: आईपीएल मिनी ऑक्शन इस बार 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IPL mini Auction 2024: मिनी ऑक्शन इस बार दुबई में होने जा रही है
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को IPL Auction 2024 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया. नीलामी का आयोजन 29 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है. और इसमें कुल 333 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगाई जाएगी. जाहिर है कि नीलामी के लिए रचिन रवींद्र, ट्रैविस हेड सहित कई ऐसे दुनिया के स्टार क्रिकेटर हैं, जो बेसब्री के साथ नीलामी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह नीलामी कई खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ कर पैसा बरसा सकती है. चलिए आप सभी दस टीमों की स्थिति जान लें कि टीम की वर्तमान स्थिति क्या है. मतलब उसके पास फिलाहल कितने खिलाड़ी हैं, कितनी जगह खाली हैं और कितना पैसा उसकी जेब में है, वगैरह..वगैरह..

BCCI ने मिनी ऑक्शन का कार्यक्रम जारी किया, डिटेल से जान लें

चेन्नई सुपर किंग्स: फिलहाल इस टीम मे 19 खिलाड़ी हैं, जिसमें 5 विदेशी हैं. यह टीम अभी तक 78.6 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. इसके पर्स में 31.4 करोड़ रुपये बाकी बचे हैं. टीम में छह जगह खाली हैं, जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी हैं

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स: इस समय इस टीम में 16 खिलाड़ी हैं, जिसमें 4 विदेशी हैं. यह टीम खिलाड़ियों के वेतन पर 71.05 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. खर्च करने के लिए 28.95 करोड़ रुपये बचे हैं. 9 जगह खाली हैं, जिसमें 4 विदेशी जगह हैं

Advertisement

गुजरात टाइटंस: इस टीम में वर्तमान में 17 खिलाड़ी हैं, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. यह टीम 61.85 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. और इसके पर्स में खर्च के लिए बाकी बचे हैं 38.15 करोड़ रुपये. आठ जगह खाली हैं, जिसमें 2 विदेशी स्थान हैं.

Advertisement

केकेआर: केकेआर ने थोक के भाव में खिलाड़ी रिलीज किए. फिलहाल टीम में 13 खिलाड़ी हैं, जिसमें चार विदेशी शामिल हैं. यह टीम 67.3 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. 32.7 करोड़ रुपये खर्च के लिए बाकी हैं. टीम में 12 जगह खाली हैं, जिसमें 4 विदेशी जगह हैं. 

Advertisement

एलएसजी: लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम में 19 खिलाड़ी हैं. इसमें 6  विदेशी हैं. यह टीम इतने खिलाड़ियों पर ही 86.85 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. इसके पर्स में 13.15 करोड़ रुपये ही बचे हैं. इसे छह खिलाड़ी लेने हैं, जिसमें दो विदेशी शामिल हैं. 

मुंबई इंडियंस: मुंबई के पास वर्तमान में 4 विदेशियों को मिलाकर खिलाड़ियों की संख्या 17 है. यह टीम 82.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. टीम के पर्स में 17.75 करोड़ रुपये बाकी बचे हैं. चार विदेशी सहित 8 खिलाड़ियों को इसे खरीदना है.

पंजाब किंग्स: इस टीम में 17 खिलाड़ी हैं. इसमें 6 विदेशी हैं. पंजाब पर्स से 70.9 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है और बाकी बचे हैं 29.1 करोड़. इस आठ खिलाड़ी खरीदने हैं, जिसमें 2 जगह विदेशियों के लिए है.

आरसीबी: विराट की सदस्यता वाली टीम के पास 19 खिलाड़ी हैं, जिसमें 5 विदेशी शामिल हैं. यह टीम अभी तक 76.75 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. और इसके पर्स में 23.25 करोड़ रुपये 19 दिसंबर के लिए बचे हैं. इसे 6 खिलाड़ी खरीदने हैं और इसमें से यह टीम 3 विदेशियों पर बोली लगाएगी.

राजस्थान रॉयल्स: टीम संजू सैमसन के पास कुल मिलाकर 5 विदेशियों सहित फिलहाल 17 खिलाड़ी हैं. राजस्थान प्रबंधन अभी तक 85.5 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. उसके पर्स में 14.5 करोड़ रुपये बाकी बचे हैं. राजस्थान को भी 8 खिलाड़ी खरीदने हैं और उसे 3 विदेशी जगह भरनी हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद: हैदराबाद की टीम में वर्तमान में 5 विदेशी सहित कुल 19 खिलाड़ी हैं. इस टीम ने सभी में सबसे कम 66  करोड़ रुपये खिलाड़ियों की खरीद पर खर्च किए हैं. इसके पास खर्च करने को 34 करोड़ रुपये बाकी हैं. टीम में 3 विदेशी सहित 6 जगह बाकी हैं

Featured Video Of The Day
India Beats England: Edgbaston Test में Team India Creates History, 56 साल का सूखा खत्म | Birmingham