IPL Auction 2023: Sam Curran को था एहसास Auction में बोली लगेगी खास, पढ़िए पूरी खबर

IPL Auction 2023: ऑक्शन के पहले करेन (Sam Curran) ने कहा था  कि वह टेलीविजन पर आईपीएल नीलामी (IPL Auction) पर करीबी नजर रखेंगे. ‘द टेलीग्राफ' द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में करेन ने कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.

IPL Auction 2023: कोच्चि में चल रहे आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2023) में सैम करेन (Sam Curran) ने आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सैम करेन का बेस प्राइस 2 करोड़ (2 Crore) रुपये था. सैम करेन को रिकार्ड 18.25 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने खेमें में शामिल कर लिया. ऑक्शन के पहले करेन ने कहा था  कि वह टेलीविजन पर आईपीएल नीलामी (IPL Auction) पर करीबी नजर रखेंगे. ‘द टेलीग्राफ' द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में करेन ने कहा था,‘‘ मैं पिछली नीलामी में शामिल था. आपको अपने बेस प्राइस से आगे बढ़ना होता है. मैं इसे (नीलामी को) टेलीविजन पर देखूंगा. मेरा मानना है कि शुक्रवार को जब आपका नाम नीलामी के लिए आएगा तो आप यही प्रार्थना करेंगे कि बोली लगाते रहो " करेन को आईपीएल 2019 से पहले नीलामी में पंजाब किंग्स ने 7.2 करोड़ रुपए की मोटी कीमत पर खरीदा था.

सैम करेन (Sam Curran) ने कहा था:

‘‘ सबसे पहले तो आप पर बोली लगनी चाहिए. मुझे अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है लेकिन मैं उसी ब्रैकेट में हूं जिसमें बेन स्टोक्स और अन्य ऑलराउंडर हैं. इसलिए कुछ भी हो सकता है.'' करेन को पंजाब किंग्स ने 2020 के सत्र में ‘रिलीज' कर दिया था और बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.

ये भी पढ़े- 

IPLAuction 2023 Live Updates: हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में, मयंक को 8.25 करोड़ में खरीदा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
New Delhi Seat पर Arvind Kejriwal के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला? | NDTV Election Carnival