IPL Auction 2023 : कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए नीलामी खत्म हो चुकी है और सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में तीन सबसे महंगी खरीद के साथ नए रिकॉर्ड बने. इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर खरीदा. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी कीमत मिली.
दिन की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदने से हुई. SRH ने मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. सबसे हैरान करने वाले करोड़पतियों में शिवम मावी और मुकेश कुमार रहे. मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा. 40 साल के अमित मिश्रा को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा.
Here are the Highlights of the IPL 2023 Mini Auction from Kochi
आईपीएल 2023 की नीलामी खत्म हो चुकी है. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. नीलामी से जुड़ी हर तरह की खबरों के लिए NDTV के वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
- जो रूट को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में RR ने खरीदा.
एक और राउंड होगा क्योंकि पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के पास अभी भी स्लॉट बाकी हैं.
नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख में खरीदा, जबकि दिलशान मदुशंका अनसोल्ड रहे. ल्यूक वुड भी नहीं बिके. युद्धवीर चरक को LSG ने 20 लाख में खरीदा. राघव गोयल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा.
मिनी नीलामी अपने अंत के करीब है. RCB, GT और CSK के खिलाड़ियों के स्लॉट पहले ही भर चुके हैं. अन्य 7 टीमों के लिए उपलब्ध स्लॉट्स की संख्या ये है: DC: 1 स्लॉट
सोल्ड खिलाड़ी - कुलवंत खेजरोलिया (KKR, 20 लाख), अजय मंडल (CSK, 20 लाख), मोहित राठी (PBKS, 20 लाख), नेहल वढेरा (MI, 20 लाख), भगत वर्मा (CSK, 20 लाख), शिवम सिंह (PBKS, 20 लाख), शिवम सिंह (PBKS, 20 लाख)
IPL Auction: आयरलैंड के जोशुआ लिटिल आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले आयरलैंड खिलाड़ी बने, लिटिल को गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL 2023 Auction: अबतक टीमों के पर्स में कितने पैसे बचे हैं.
IPL 2023 Auction : चिंतल गांधी, मुरुगन अश्विन, इजहारुलहक नावीद, श्रेयस गोपाल, एस मिधुन को किसी ने नहीं खरीदा, वहीं, हिमांशू शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है.
IPL Auction 2023 Live: अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे
IPL Auction: अब तेज गेंदबाजों की बोली लग रही है, बॉलर में सबसे पहले नाम क्रिस जॉर्डन का
IPL Auction 2023 Live Updates: निकोलस पूरन का भी जलवा, ललखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदकर टीम में किया शामिल
IPL Auction 2023 Live: लिटन दास अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction Live: बेन स्टोक्स भी मालामाल, चेन्नई ने 16.25 करोड़ में खरीदा
IPL Auction: बेन स्टोक्स पर भी हो रही है पैसों की बारिश
IPL Auction: अब कैमरून ग्रीन पर बोली लग रही है. कैमरून ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ है.
IPLAuction 2023 Live Updates: सैम कुरेन ने रचा इतिहास, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया
IPL Auction: ऑलराउंडरों की लिस्ट में अब सैम करेन पर बोली लग रही है, 2 करोड़ है बेस प्राइस
IPL Auction: शाकिब को नहीं मिला कोई खरीददार
IPL Auction: सबसे पहले शाकिब अल हसन की नीलामी शुरू
IPL Auction: पहले राउंड में विलियमसन (2 करोड़, गुजरात टाइटंस), हैरी ब्रूक (13.25 करोड़ SRH, मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ SRH), रहाणे 50 लाख, सीएसके,
IPL Auction 2023 Live: हैदराबाद ने पहले राउंड में हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में, तो मयंक को 8.25 करोड़ में खरीद कर टीम अपनी टीम में शामिल कर लिया है. वहीं, जो रूट और रिली रोसोव अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Auction Live: रहाणे को सीएसके ने 50 लाख में खरीदा
IPL Live: मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ में हैदराबाद ने खरीद कर अपने टीम में शामिल किया है. अग्रवाल का बेस प्राइस 1 करोड़ था.
IPL Auction Live: मयंक अग्रवाल को खरीदने के लिए सीएसके और हैदराबाद के बीच लग रही है बोली
IPL Auction 2023 Live: हैरी ब्रूक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्टसीरीज में रनों की बरसात की थी. ऑक्शन में हैदराबाद ने 12.25 करोड़ में खरीद कर टीम में किया शामिल
IPL Auction: मयंक अग्रवाल पर लग रही है बोली, अग्रवाल की बेस प्राइस 1 करोड़ है.
IPL Auction 2023 Live: हैरी ब्रूक पर लग रही है बोली, बेस प्राइस 1.5 करोड़ है.
IPL Auction : केन विलियमसन को बेस प्राइस 2 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा
IPL Auction Live: सबसे पहले केन विलियम की लग रही है बोली
IPL Auction Live Updates: IPL मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होनो वाली है. 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
IPL Auction Live: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑक्शन में अपने कप्तान की तलाश करेगी. दरअसल, हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है.
IPL 2023 Auction Updates: सभी फ्रेंचाइजी पहुंच चुके हैं, कुछ ही देर में ऑक्शन का आगाज, 405 खिलाड़ियों की लगने वाली है बोली
IPL Auction Live 2023: कुछ ही देर में ऑक्शन का आगाज होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन से खिलाड़ी की किसम्त चमकती है.
IPL Auction 2023: खिलाड़ियों को खरीदते समय फ्रेंचाइजी को इन 5 नियमों को ध्यान में रखना होगा
IPL Auction Live:
IPL 2022 Auction Live: आईपीएल मिनी ऑक्शन में आज 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. आजके ऑक्शन में सबकी नजर बेन स्टोक्स, सैम करेन और कैमरून ग्रीन पर होगी. इन दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने के लिए10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है. इस मिनी नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 87 खाली स्थानों के लिए 405 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाएगी आईपीएल नीलामी के इतिहास में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया था। राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. मॉरिस अब संन्यास ले चुके हैं. टी20 विश्व कप 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए करेन पर मोटी बोली लगने की संभावना है. वह अभी 24 साल के हैं और टीम उन्हें लंबे समय तक बरकरार रखने की उम्मीद के साथ अपने से जोड़ना का प्रयास करेंगी.