IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में जहां सैम कुरेन सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं दूसरी और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) 13.25 करोड़ में बिके, ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. हैरी ब्रूक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचा दिया था. यही कारण रहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने ब्रूक को खरीदने के लिए पैसों की बरसात कर दी. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान टीम का मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) भी मौजूद रही थी. ऐसे में जब ब्रूक हैदराबाद की टीम में पहुंचे तो उनका चेहरा खिल उठा था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काव्या मारन ब्रूक के टीम में आने से काफी खुश नजर आ रही हैं और उनका चेहरा चहकता हुआ दिखाई दे रहा है.
सैम कुरेन सबसे महंगे खिलाड़ी
सैम कुरेन IPL नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच करेन को टीम में जोड़ने के लिए लंबी बोली प्रक्रिया चली. हाल ही में टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदा.
इससे पहले साउथ अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस 2021 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने तब उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरन ग्रीन को आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा, वह इस लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये.
वहीं, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ की रकम के साथ अपनी टीम से जोड़ा, स्टोक्स के लिए चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लंबे समय तक बोली चली लेकिन अंतिम बाजी महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhono) की कप्तानी वाली टीम के नाम रही. (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़े-
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi