IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में बिके पूरे खिलाड़ियों की सूचि यहां देखें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की रविवार को हुई मेगा नीलामी में बिके खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
आईपीएल ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की रविवार को हुई मेगा नीलामी में बिके खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. 

लियाम लिविंगस्टोन - पंजाब किंग्स 11.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस

टिम डेविड - मुंबई इंडियंस 8.25 करोड़ रुपये में

जोफ्रा आर्चर - मुंबई इंडियंस 8 करोड़ रुपये में

रोमारियो शेफर्ड - सनराइजर्स हैदराबाद 7.75 करोड़ रुपये में

डेविड मिलर - गुजरात टाइटंस 3 करोड़ रुपये में

क्रिस जॉर्डन - चेन्नई सुपर किंग्स 3.60 करोड़ रुपये में

एडेन मार्कराम - सनराइजर्स हैदराबाद 2.6 करोड़ रुपये में

अजिंक्य रहाणे - कोलकाता नाइट राइडर्स 1 करोड़ रुपये में

मनदीप सिंह - 1.10 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स

डोमिनिक ड्रेक्स - गुजरात टाइटन्स 1.10 करोड़ रुपये में

जयंत यादव - गुजरात टाइटंस 1.70 करोड़ रुपये में

विजय शंकर - गुजरात टाइटंस 1.40 करोड़ रुपये में

ओडियन स्मिथ - पंजाब किंग्स, 6 करोड़ रुपये में

मार्को जेन्सन - सनराइजर्स हैदराबाद 4.20 करोड़ रुपये में

IPL Auction 2022: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, MI के खेमे में हुआ शामिल, पढ़ें क्या है कहानी

शिवम दुबे - चेन्नई सुपर किंग्स 4 करोड़ रुपये में

करुपये मेंण नायर - राजस्थान रॉयल्स 1.4 करोड़ रुपये में

सैम बिलिंग्स - कोलकाता नाइट राइडर्स 2 करोड़ रुपये में

मैथ्यू वेड - गुजरात टाइटंस 2.4 करोड़ रुपये में

रिद्धिमान साहा- गुजरात टाइटंस 1.9 करोड़ रुपये में

के गौतम - लखनऊ सुपर जायंट्स - 90 लाख रुपये में

मयंक मारकंडे-मुंबई इंडियंस- 65 लाख रुपये में

शाहबाज नदीम - लखनऊ सुपर जायंट्स - 50 लाख रुपये में

महेश दीक्षाना - चेन्नई सुपर किंग्स - 70 लाख रुपये में

रिंकू सिंह - कोलकाता नाइट राइडर्स - 55 लाख रुपये में

मनन वोहरा - लखनऊ सुपर जायंट्स - 20 लाख रुपये में

चेतन सकारिया- दिल्ली कैपिटल्स 4.2 करोड़ रुपये में

संदीप शर्मा - पंजाब किंग्स 50 लाख रुपये में

दुष्मंथा चमीरा - लखनऊ सुपर जायंट्स 2 करोड़ रुपये में

खलील अहमद - दिल्ली कैपिटल्स 5.25 करोड़ रुपये में

जयदेव उनादकट- 1.30 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस

नवदीप सैनी - 2.60 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स

ललित यादव- दिल्ली कैपिटल्स- 65 लाख रुपये में

IPL Auction 2022: ये हैं आईपीएल की 10 नयी टीमें, खिलाड़ियों के नामों पर गौर फरमा लें

रिपल पटेल- दिल्ली कैपिटल्स- 20 लाख रुपये में

यश ढुल - दिल्ली कैपिटल - 50 लाख रुपये में

एम तिलक वर्मा - मुंबई इंडियंस 1.70 करोड़ रुपये में

महिपाल लोमरोर - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 95 लाख रुपये में

अनुकुल रॉय - कोलकाता नाइट राइडर्स - 20 लाख रुपये में

दर्शन नालकांडे - गुजरात टाइटंस 20 लाख रुपये में

आर संजय यादव - मुंबई इंडियंस - 50 लाख रुपये में

राज अंगद बावा - पंजाब किंग्स 2 करोड़ रुपये में

राजवर्धन हैंगरगेकर - चेन्नई सुपर किंग्स 1.5 करोड़ रुपये में

यश दयाल - गुजरात टाइटन्स - 3.20 करोड़ रुपये में

सिमरजीत सिंह - चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में

चमिका करुणारत्ने - कोलकाता नाइट राइडर्स 50 लाख रुपये में

एविन लुईस - लखनऊ सुपर जायंट्स 2 करोड़ रुपये में

फिन एलन - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 80 लाख रुपये में

डेवोन कॉनवे - चेन्नई सुपर किंग्स 1 करोड़ रुपये में

रोवमैन पॉवेल - 2.8 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स

ऋषि धवन- पंजाब किंग्स 55 लाख रुपये में

ड्वेन प्रीटोरियस - चेन्नई सुपर किंग्स 50 लाख रुपये में

शेरफेन रदरफोर्ड - 1 करोड़ रुपये में

डेनियल सैम्स - मुंबई इंडियंस 1 करोड़ रुपये में

मिचेल सेंटनर - चेन्नई सुपर किंग्स - 1.90 करोड़ रुपये में

जेसन बेहरेनडॉर्फ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर - 75 लाख रुपये में

ओबेद मैककॉय - राजस्थान रॉयल्स - 75 लाख रुपये में

टाइमल मिल्स - मुंबई इंडियंस 1.50 करोड़ रुपये में

एडम मिल्ने - चेन्नई सुपर किंग्स 1.90 करोड़ रुपये में

लुंगी एनगिडी - दिल्ली कैपिटल्स 50 लाख रुपये में

सुब्रंशु सेनापति - चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में

प्रवीण दुबे - दिल्ली कैपिटल्स 50 लाख रुपये में

प्रेरक मांकड़ - पंजाब किंग्स, 20 लाख रुपये में

सुयश प्रभुदेसाई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 30 लाख रुपये में

वैभव अरोड़ा-पंजाब किंग्स 2 करोड़ रुपये में

मुकेश चौधरी - चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में

IPL नीलामी ह्यू एडमीड्स की वापसी पर कुछ इस तरह किया गया अभिवादन

रसिख सलीम डार - कोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये में

चामा मिलिंद - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 25 लाख रुपये में

प्रशांत सोलंकी - चेन्नई सुपर किंग्स 1.20 करोड़ रुपये में

वरुपये मेंण आरोन - गुजरात टाइटंस 50 लाख रुपये में

मोहसिन खान - लखनऊ सुपर जायंट्स, रुपये में 20 लाख

रसिख सलाम डार - कोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये में

चमा मिलिंद- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 25 लाख रुपये में

अनीश्वर गौतम - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 20 लाख रुपये में

बाबा इंद्रजीत - कोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये में

आयुष बडोनी - लखनऊ सुपर जायंट्स, रुपये में 20 लाख

अल्जारी जोसेफ - गुजरात टाइटंस 2.40 करोड़ रुपये में

डेनियल सैम्स - 2.6 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस

सीन एबॉट - सनराइजर्स हैदराबाद 2.40 करोड़ रुपये में

रिले मेरेडिथ - मुंबई इंडियंस 1 करोड़ रुपये में

आर समर्थ - 20 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद

अभिजीत तोमर- कोलकाता नाइट राइडर्स 40 लाख रुपये में

प्रदीप सांगवान - गुजरात टाइटंस 20 लाख रुपये में

रिटटिक चटर्जी - पंजाब किंग्स, 20 लाख रुपये में

प्रथम सिंह - कोलकाता नाइट राइडर्स से 20 लाख रुपये में

कर्ण शर्मा - लखनऊ सुपर जायंट्स - 20 लाख रुपये में

अंश पटेल - पंजाब किंग्स, 20 लाख रुपये में

अशोक शर्मा - कोलकाता नाइट राइडर्स 55 लाख रुपये में

अनुनय सिंह - राजस्थान रॉयल्स 20 लाख

शशांक सिंह - सनराइजर्स हैदराबाद 20 लाख रुपये में

बलतेज ढांडा - पंजाब किंग्स 20 लाख रुपये में

सौरभ दुबे - सनराइजर्स हैदराबाद 20 लाख रुपये में

मोहम्मद अरशद खान - 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस

काइल मायर्स - लखनऊ सुपर जायंट्स 50 लाख रुपये में

एलेक्स हेल्स - कोलकाता नाइट राइडर्स 1.50 करोड़ रुपये में

ग्लेन फिलिप्स - सनराइजर्स हैदराबाद 1.5 करोड़ रुपये में

टिम सेफर्ट - दिल्ली कैपिटल्स 50 लाख रुपये में

नाथन एलिस - पंजाब किंग्स - 75 लाख रुपये में

टिम साउदी - कोलकाता नाइट राइडर्स 1.5 लाख रुपये में

बेनी हॉवेल - पंजाब किंग्स 40 लाख रुपये में

सी हरि निशांत - चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में

अनमोलप्रीत सिंह - मुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये में

एन जगदीसन - चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में

विष्णु विनोद - सनराइजर्स हैदराबाद 50 लाख रुपये में

कर्ण शर्मा - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 50 लाख रुपये में

कुलदीप सेन - राजस्थान रॉयल्स, 20 लाख रुपये में

रमनदीप सिंह - मुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये में

फज़लहक़ फ़ारूक़ी - सनराइजर्स हैदराबाद 50 लाख रुपये में

भानुका राजपक्षे - पंजाब किंग्स 50 लाख रुपये में

गुरकीरत सिंह - गुजरात टाइटंस 50 लाख रुपये में

राहुल बुद्धि - मुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये में

रमेश कुमार - कोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये में

ऋतिक शौकीन - मुंबई इंडियंस 20 लाख रुपये में

IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए लिविंगस्टोन, आर्चर को मिला एमआई का साथ

के भगत वर्मा - चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में

अर्जुन तेंदुलकर - 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस

शुभम गढ़वाल - राजस्थान रॉयल्स 20 लाख रुपये में

नाथन कूल्टर नाइल - राजस्थान रॉयल्स - 2 करोड़ रुपये में

रस्सी वैन डेर डूसन - राजस्थान रॉयल्स - 1 करोड़ रुपये में

विक्की ओस्तवाल - दिल्ली कैपिटल्स, रुपये में 20 लाख

सिद्धार्थ कौल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 75 लाख रुपये में

डेरी मिशेल - 75 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स

बी साई सुदर्शन - गुजरात टाइटंस 20 लाख रुपये में

डेविड विली - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 2 करोड़ रुपये में

अमन खान - कोलकाता नाइट राइडर्स 20 लाख रुपये में

लवनीथ सिसोदिया - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 20 लाख रुपये में

फैबियन एलन - मुंबई इंडियंस 75 लाख रुपये में

जेम्स नीशम - 1.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स

उमेश यादव - कोलकाता नाइट राइडर्स 2 करोड़ रुपये में

मोहम्मद नबी - कोलकाता नाइट राइडर्स 1 करोड़ रुपये में

आर्यन जुयाल - मुंबई इंडियंस, रुपये में 20 लाख

कुलदीप यादव - 20 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स

मयंक यादव - लखनऊ सुपर जायंट्स, रुपये में 20 लाख

फजलहक फारूकी - सनराइजर्स हैदराबाद 50 लाख रुपये में

खिलाड़ी जो बिक नहीं सके - डेविड मलान, इयोन मोर्गन, एडम जम्पा, मुजीब-उर-रहमान, इशांत शर्मा, मार्नस लाबुस्चगने, एरोन फिंच, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, तबरेज शम्सी, कैस अहमद, पीयूष चावला, विराट सिंह, पवन नेगी, बेन कटिंग, मार्टिन गप्टिल, केन रिचर्डसन और संदीप लामिचाने.

सचिन बेबी, रिकी भुई, शेल्डन कॉटरेल, अर्जन नागवासवाला, आकाश सिंह, चरित असलांका, बेन मैकडरमोट, रेसे टॉपली, संदीप वारियर, तन्मय अग्रवाल, समीर रिजवी.

एंड्रयू टाय, डुआन जानसेन, प्रशांत चोपड़ा, तेजस बरोका, युवराज चुडासमा, पंकज जायसवाल, बेन द्वारशियस, मिधुन सुधेसन, धवल कुलकर्णी, रोहन राणा, खिजर दफेदार, रोहन कदम, ब्लेसिंग मुजरबानी, टॉम-कोहलर कैडमोर.

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections से पहले INDIA गठबंधन में दरार, लोकसभा चुनाव के साथियों ने Congress को किया किनारे
Topics mentioned in this article