IPL Auction 2022: बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रविवार को संपन्न हुई दो दिनी मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में कुछ खिलाड़ियों पर इतना ज्यादा पैसा बरसा है कि अब ये जरूर "छप्पर" से निकलकर "महलों" में पहुंच जाएंगे. इन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी कि इन्हें इतनी ज्यादा रकम मिलेगी. फैंस की नजरों में कुछ खिलाड़ी इस मोटी रकम के हकदार हैं. लेकिन इनका मानना है कि कुछ खिलाड़ियों को जरूरत से कहीं ज्यादा पैसा मिला है और ये इतनी मोटी रकम के हकदार नहीं ही हैं. चलिए हम बताते हैं आपको ये खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
1. शिवम मावी
केकेआर के लिए खेलने वाले शिवम मावी 40 लाख के बेस प्राइस के साथ रिंग में उतरे थे. और आखिर में केकेआर ने ही लखनऊ के साथ चली जंग में उन्हें 7.25 करोड़ में खरीद लिया. जब यह रकम मावी को मिली, तो सब हैरान रह गए. सिर्फ 6 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 25 विकेट लेने वाले मावी ने आईपीएल मे खेले 26 मैचों में 25 और पिछले साल 9 मैचों में 11 विकेट लिए. आईपीएल के उनके एक विकेट की कीमत 29 लाख रुपये बैठती है.
2. नीतीश राणा
केकेआर के लिए खेलने वाला 28 साल का यह बल्लेबाज पिछले दिनों ही भारत के लिए 1 वनडे और 2 टी20 खेला है. बेस प्राइस राणा का 1 करोड़ रहा, लेकिन उन्हें भी नाइटराइडर्स ने 8 करोड़ में खरीदा. पिछले सेशन में राणा ने 17 मैचों में 29.46 के औसत से 383 रन बनाए. पिछले साल के प्रदर्शन और वर्तमान कीमत से राणा का हर रन 2,08,877 लाख का पड़ा
केवल 2 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ऑक्शन में मिले 10.75 करोड़, डेब्यू में कर चुका है 'चमत्कार'
3. वैनिंदु हसारंगा
श्रीलंका के लेग स्पिनर-बल्लेबाज वैनिंदु हसारंगा एक करोड़ के बेस प्राइस के साथ आए. पंजाब और आरसीबी में रेस चली..और आरसीबी 10.75 करोड़ में ले उड़ा. फैंस अवाक रह गए. पिछले साल आईपीएल में 2 मैच खेले. एक भी विकेट नहीं मिला. अब इनके विकेट की कीमत क्या निकालें और क्या न निकालें. आप खुद ही तय कर लें.
4. निकोलस पूरन
पिछले सीजन तक पंजाब का हिस्सा रहे निकलोस पूरन का हाल पिछले ही संस्करण में और हालिया इंटरनेशनल मैचों में क्या रहा, यह सभी जानते हैं. डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे. हैदराबाद का ऐसा दिल आया कि आखिरी तक पीछा नहीं छोड़ा और केकेआर से झटक लिया. पूरे 10.57 करोड़ रुपये में. वह भी तब जब पिछले मैचों में 12 मैचों में 7.72 के औसत के साथ रन बनाए 85. वाह क्या किस्मत पायी है! 85 रनों से रकम को भाग दें, तो एक रन की कीमत आती है करीब 12, 64, 705 रुपये भारतीय मुद्रा में
5. राहुल तेवतिया
पिछले कुछ सीजन में राहुल तेवतिया ने अपनी पहचान बनायी है. राजस्थान के लिए आतिशी पारी खेली. उपयोगी लेग स्पिन भी कर लेते हैं, लेकिन 40 लाख के बेस प्राइस से 9 करोड़ बना लेंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था. चेन्नई और गुजरात में जबर्दस्त जंग हुई और आखिर में गुजरात ने बमाजी मार ली. पिछले सीजन में 14 मैचों में 15.50 के औसत से 155 रन बनाए, तो इतने ही मैचों में फेंके 37 ओवरों में 8 विकेट भी लिए
VIDEO: जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.