IPL Auction 2022: आकाश चोपड़ा ने शानदार खरीद के लिए इस टीम को दिए 10 में से 9 नंबर

IPL Auction 2022: चोपड़ा वीडियो में बोले कि ऐसा कहा जाता है कि आपकी पहली नीलामी में टीम का गठन करना बहुत ही मुश्किल काम होता है क्योंकि आपको शून्य से शुरुआत करनी होती है और आप पीछे मुड़कर नहीं देख सकते.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL Auction 2022: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा
नयी दिल्ली:

IPL Auction 2022: गुजरे रविवार को खत्म हुयी आईपीएल 2022 (IPL 2022 Mega Auction) की दो दिनी नीलामी में सभी दस टीमों की खरीद के बाद सभी लोग अपने-अपने अंदाज में टीमों का मूल्यांकन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नीलामी के दौरान स्टार-स्टार पर कार्यक्रम के विशेषज्ञ पैनल में शामिल रहे पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी अपने ही अंदाज में इन टीमों की समीक्षा की है. उन्होंने अलग से अपना वीडियो इस विषय को लेकर पोस्ट किया है. चोपड़ा को एक ऐसे समीक्षक के रूप में जाना जाता है, तो किसी भी विषय पर बात रखने से पहले शानदार होमवर्क करते हैं. आकाश चोपड़ा ने सभी टीमों में लखनऊ सुपर जियांट की जमकर तारीफ करते हुए उसे खरीददारी के मामले में सबसे ज्यादा नबंर दिए हैं.  चोपड़ा ने टीम प्रबंधन, मेंटोर गौतम गंभीर, मुख्य कोच एंडी फ्लॉवर और मालिक संजीव गोएनका की रणनीति की जमकर तारीफ की. केकेआर के लिए खेल चुके चोपड़ा ने कहा कि लखनऊ टीम की सबसे बड़ी ताकत यह हो  चली है कि उसके पास ऐसे खिलाड़ियों की भरमान है, जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी योगदान दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा आईपीएल के संदर्भ में साफ कर दी बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्थिति

चोपड़ा वीडियो में बोले कि ऐसा कहा जाता है कि आपकी पहली नीलामी में टीम का गठन करना बहुत ही मुश्किल काम होता है क्योंकि आपको शून्य से शुरुआत करनी होती है और आप पीछे मुड़कर नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि यहां ऐसे फ्रेंचाइजी हैं, जो अपने निर्णय के लिहाज से पीछे मुड़कर देख सकते हैं. इन पर काम कर सकते हैं. यहां कुछ ऐसे हैं, जो सीख सकते हैं. पूर्व ओपनर ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं सोचता हूं कि लखनऊ जियांट ने अपनी पहली नीलामी में बहुत ही शानदार काम किया है. और मैं इस मैनेजमेंट को दस में से नौ नंबर दूंगा. 

यह भी पढ़ें: मेगा नीलामी के बाद अब ये बन चले है 3 बड़े सवाल, फैंस खूब चर्चा कर रहे

Advertisement

ध्यान दिला दें कि लखनऊ पहले ही केएल राहुल, मारकस स्टोइनिस और रबि बिश्नोई को रिटेन कर चुका था. वहीं नीलामी में जियांट ने जेसन होल्डर, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या और कृष्णप्पा गौतम पर दांव खेला. ये सभी बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी योगदान दे सकते हैं  आकाश ने इनके अलवा क्विंटन डिकॉक, मार्क वुड, दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान में निवेश करने के लिए भी लखनऊ को सराहा. चलिए आप लखनऊ के दल पर जनर दौड़ा लें:

Advertisement

केएल राहुल, आवेश खान, मॉरकस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, दीपक हूडा, मनीष पांडे, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, कृष्णप्पा गौतम, अंकित राजपूत,  मोहसिन खान, आयुष बदोनी, कायले मायर्स, करण शर्मा, एविन लेविस, मयंक यादव, मनन वोहरा और शाहबाज नदीम
 

Advertisement

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ BJP का Protest, जमकर नारेबाजी