IPL 203: दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत ही खास अंदाज में दिया ऋषभ पंत को सम्मान, फैंस हुए भावुक

IPL 2023, LSG vs DC: इसमें दो राय नहीं कि ऋषभ पंत (Rishbh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स को बहुत ज्यादा कमी खलने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
LSG vs DC, 3rd Match: कैपिटल्स का यह फैसला फैंस को हमेशा याद रहेगा
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एक नहीं, बल्कि कई मौकों पर यह कहा था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भरपायी नहीं ही की जा सकती, उनका कोई विकल्प नहीं है, उनकी कमी पूरे टूर्नामेंट के दौरान खलेगी, वगैरह-वगरैह. जाहिर है कि पंत का दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals) के लिए रिकॉर्ड ही इतना शानदार है कि उनके स्तर के खिलाड़ी की कमी टीम विशेष को खलेगी ही खलेगी. टीम में उनकी स्थिति क्या है, यह शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में साफ दिखायी पड़ा. टीम ने ऋषभ पंत को सम्मान देने और उनकी खलने वाली कमी को प्रदर्शित करने के लिए डगआउट के ऊपर पंत की जर्सी नंबर-17 को लगाया है. बमुश्किल ही ऐसा टूर्नामेंट में देखने को मिला है, जब किसी खिलाड़ी विशेष को उसकी टीम ने इस अंदाज में याद किया. बहरहाल, कैपिटल्स के इस फैसले की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और भावुक प्रशंसकों ने भी अपने चहेते स्टार की शान में कसीदे काढ़े. आप पंत को दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठा देखिए !!

शिखर धवन ने हासिल किया खास मुकाम, इस खास लिस्ट में विराट कोहली के बराबर पहुंचे

"आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बॉल का", भोजपुरी कमेंट्री पर झूम उठा सोशल मीडिया

अब आप प्रशंसकों के कमेंट देखिए

हीरो का सम्मान

चाहने वाले फैसले की जमकर सराहना कर रहे हैं

Advertisement

ऐसे संदेश अनगिनत कौन हैं

Advertisement

महिला प्रशंसक भी दुआएं कर रही हैं

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 'शीशमहल' पर चढ़ा सियासी पारा