IPL 2025: 'आप इस तरह नहीं...', रायुडु ने चेन्नई के बारे में कह दी यह बड़ी बात

MI vs CSK: रविवार को मुंबई के हाथों 9 विकेट से हार के बाद चेन्नई के कट्टर समर्थक भी अब टीम पर उंगली उठा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings:
नयी दिल्ली:

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वापसी करना लगभग नामुमकिन है. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद सीएसके की यह सीजन की आठ मैचों में छठी हार थी. अब वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. एक बार फिर से सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन पहली बार खेलने उतरे आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों में 32 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई. उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़कर टीम को 20 ओवर में 176/5 तक पहुंचाया. जवाब में, रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल थे. उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने भी तेजी से 30 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए और मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही यह लक्ष्य 9 विकेट रहते हासिल कर लिया.

IPL 2025: लगभग आधा आईपीएल खत्म हुआ, लेकिन इन 5 करोड़पति खिलाड़ियों ने नहीं खेला एक भी मैच

रायुडु ने जियोहॉटस्टार पर कहा,'मुझे नहीं लगता कि इस सीजन में सीएसके वापसी कर पाएगी. खुद धोनी ने भी मैच के बाद कहा कि अब वे अगले सीजन की तैयारी की सोच रहे हैं. अब वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे और ऐसी टीम बनाना चाहेंगे जो बिना डरे खेले, लेकिन लापरवाही से नहीं. टीम को ज्यादा सकारात्मक सोच के साथ खेलना होगा. शायद आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी को अब पूरे मौके दिए जाएं.' सीएसके की हार पर रायडू ने कहा कि टीम के खेलने के अंदाज में जोश और सोच की कमी थी.

उन्होंने कहा, 'मध्य के ओवरों में उन्होंने लगभग 7 ओवरों में सिर्फ 35 रन बनाए. आजकल टी20 क्रिकेट में इस तरह का धीमा खेल कोई नहीं खेलता. खेल बहुत बदल चुका है. और बीच के ओवरों में भी तेजी से रन बनाना जरूरी है. सीएसके के पास इरादा ही नहीं दिखा. मैच हारना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन लड़ना जरूरी है. आप सिर्फ बीच के ओवरों में समय काटने की सोच नहीं रख सकते. इस पिच पर जीत के लिए कम से कम 190 रन चाहिए थे, और सीएसके जो स्कोर कर पाई, वह औसत से भी कम था.'

Advertisement

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर रायडू ने कहा,'शुरुआत में उन्होंने थोड़ा समय लिया, लेकिन फिर बेहतरीन शॉट्स लगाए. उन्होंने सिर्फ ऑन साइड पर ही खेलने की कोशिश नहीं की. पहले भी उन्होंने बहुत रन बनाए हैं, लेकिन आज वे कुछ बड़ा करने के इरादे से उतरे थे. वह मैदान पर समय बिताना चाहते थे और मुंबई इंडियंस के लिए मैच खत्म करना चाहते थे. रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं. अब जब टूर्नामेंट का अहम हिस्सा आ रहा है, तो ऐसी पारियां न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरी टीम को आत्मविश्वास देती हैं.' अब मुंबई इंडियंस बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को चेन्नई में इसी टीम से मुकाबला खेलेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जानें Hafiz Saeed से लेकर गुफाओं तक आतंकियों का क्या लिंक | Breaking News