abdevilliers on RCB: पिछले साल हुई मेगा नीलामी में टीमों का क्लवेर बदला है, तो खेल का तेवर भी बदल गया है. और इसका सबसे बड़ा सबूत इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत है. RCB ने पिछले मैच में केकेआर को सात विकेट से हराया था, तो शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) को 50 रन से हराकर खुद प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक टीम बना लिया है. और इस शानदार शुरुआत के बाद आरसीबी के पूर्व और दिग्गज बल्लेबाज एबीडि विलियर्स ने टीम की जमकर प्रशंसा की है.
यह भी पढ़ें:
न कोहली, न सचिन तेंदुलकर, बल्कि इस बड़े दिग्गज को अपना रोल मॉडल मानते हैं बाबर आजम- Video
एबी ने अपने पोडकास्ट में कहा, 'इस बार आरसीबी का संतुलन पिछले सालों के मुकाबले 10 गुना बेहतर है.' एबी ने एक महत्वपूर्ण कारक सीएसके के खिलाफ इलवेन में भुवनेश्वर कुमार को शामिल करना बताया. उन्होंने कहा, 'मैंने भुवी को देखा और सोचा, वह खेलने नहीं जा रहा था और अब वह टीम का हिस्सा है. यही आप चाहते हो. आप ऐसे खिलाड़ी चाहते हो-'वाह क्या रिप्लेसमेंट है'. वह केकेआर के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे. और वह टी का हिस्सा हैं. आपको ऐसी ही गहराई और संतुलन की जरूरत होती है.'
इसमें दो राय नहीं कुमार का असर कल दिखाई पड़ा. उन्होंने दीपक हूडा को जल्द ही चलता किया, तो देखते ही चेन्नई का स्कोर पावर-प्ले में 3 विकेट पर 26 रन हो गया. यही वह मारक प्रदर्शन था, जिससे 197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई कोटे के ओवरों में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सका. डिविलियर्स खासतौर पर विरोधी टीम के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर लगातार जीतों से प्रभावित दिखे. और ये दोनों ही जीत उसने कद्दावर टीमों के खिलाफ हासिल की. मैदानी परफॉरमेंस से अलग एबी ने कहा कि वास्तव में लगातार ट्रेवल करना आरसीबी के फायदा पहुंचा सकता है. इससे खिलाड़ियों के आपसी तालमेल में फायदा मिलेगा. दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'कभी-कभी घर में रहने के मुकाबले ट्रैवलिंग खिलाड़ियों को एकजुट करने में मदद करता है. 'घर' में रहने का पहलू यह होता है कि खिलाड़ी बंट सकते हैं और खुद ही अपने तरीके ट्रेनिंग या बाकी चीजें कर सकते हैं.'