IPL 2025: 'यही बात कोहली को लीजेंड बनाती है', सहवाग ने डिटेल से बतायी कोहली की खासियत

Virat Kohli: विराट कोहली ने रविवार को पंजाब के खिलाफ सीजन का चौथा अर्द्धशतक जड़ा. और इसी के साथ ही उन्होंने 'विराट' कारनामा कर दिखाया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: पूर्व कप्तान विराट कोहली
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के इस संस्करण में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार  फिर से आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें चूका हुआ मान रहे थे. रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली ने 54 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छ्क्के से नाबाद 73 रन की पारी खेली, तो एक बार फिर से पूर्व कप्तान चर्चा का विषय बन गए. पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि दबाव वाले मैचों में कोहली मैच खत्म करते हैं. उनकी यह काबिलियत अतुलनीय है और यही पहलू उन्हें लीजेंड बनाता है. 

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ पूरी दुनिया को चौंकाया, अब 'हिटमैन' के निशाने पर विराट कोहली

वीरू बोले, 'यहां कई बल्लेबाज हैं, जो विराट से बेहतर शॉट लगाते हैं. हो सकता है कि वे कोहली से बेहतर छक्का या चौका लगाते हों. लेकिन जो कोहली करते हैं, वो बाकी बल्लेबाज नहीं करते. वह नॉटआउट रहते हैं, रन बनाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि टीम को  विजयी स्कोर मिले. और यही बात उन्हें लीजेंज बनाती है.'

Advertisement

वीरू ने कहा, 'कोहली का मैच जिताऊ टेम्प्रामेंट उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करता है. जब आप 160-170 रनों का पीछा करते हैं, तो स्ट्राइक-रेट उतना मायने नहीं रखता. ऐसा कोहली ने अनगिनत बार किया है. सिर्फ आरसीबी ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी. खासतौर पर टी20 और वनडे क्रिकेट में.' 36 साल के कोहली ने सीजन का चौथा अर्द्धशतक जड़ा. साथ ही, इस पचासे के साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर के ससबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अब विराट के मेगा टूर्नामेंट में 67 अर्द्धशतक और 8 शतक हैं. 

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज


बल्लेबाज                   अर्द्धशतक

विराट कोहली                67

डेविड वॉर्नर                  66

शिखर धवन                 53

रोहित शर्मा                 46

केएल राहुल                43

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के विरोध में Delhi में व्यापारी संघ का प्रदर्शन, 900 से ज्यादा बाजार बंद
Topics mentioned in this article