IPL 2025: "धन्यवाद भाई...', फॉर्म में लौटते ही रोहित ने इस शख्स का किया शुक्रिया अदा, पोस्ट वायरल

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: रोहित ने चेन्नई के खिलाफ 45 गेंदों पर 76 रन बनाकर तब वापसी की, जब उन्हें इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma: रोहित ने आलोचकों के और मुखर होने से पहले ही शानदार अंदाज में फॉर्म हासिल कर ली
मुंबई:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोमवार को अपने पुराने दोस्त अभिषेक नायर को धन्यवाद दिया जिन्हें कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच पद से हटा दिया गया था. रोहित ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस के लिए नाबाद 76 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अर्धशतक पूरा करने का जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की और ‘कैप्शन' में नायर को टैग किया. सैंतीस वर्षीय रोहित ने सोमवार को लिखा, ‘धन्यवाद भाई अभिषेक नायर.' रोहित और नायर का बहुत पुराना रिश्ता है। दोनों घरेलू सर्किट में मुंबई के लिए साथ साथ खेले हैं. जब भी भारतीय कप्तान शहर में होते, तो नायर उनके लिए निजी सत्र आयोजित करते. और अब रोहित ने सोशल मीडिया पर नायर का शुक्रिया अदा किया है, तो साफ है कि हालिया समय में टीम इंडिया से हटाए गए अभिषेक ने रोहित की बैटिंग पर खासा जमकर काम किया है.

'पूरी तरह बेनकाब...', रोहित शर्मा की फॉर्म पर भौचक्के नहीं है हार्दिक पंड्या, जीत के बाद कही दिल की बात

नायर की कोचिंग विशेषज्ञता का सभी खिलाड़ी सम्मान करते हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी उनके मार्गदर्शन से फायदा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विजयी पारी खेलने के बाद राहुल ने नायर के मार्गदर्शन से मिले फायदे को स्वीकार करते हुए कहा था, ‘अभिषेक नायर को बधाई. जब से वह भारतीय टीम में आए हैं, मैंने उनके साथ बहुत काम किया है.'

Advertisement

बीसीसीआई ने हाल में भारत के निराशाजनक टेस्ट प्रदर्शन की समीक्षा के बाद नायर, क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप और अनुकूलन कोच सोहम देसाई को बर्खास्त कर दिया था. नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में वापस आ गए हैं लेकिन आईपीएल टीम ने उनकी भूमिका और पद के बारे में नहीं बताया है. केकेआर ने जब पिछले साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था, वह टीम के सहायक कोच और मेंटोर के रूप में शामिल थे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Forest Fires: आग से लेकर मिट्टी के कटाव और प्लास्टिक तक हमने घोंटा धरती का दम | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article