Sunrisers Hyderabad World Record in T20 Cricket: हैम्पशायर हॉक्स और ससेक्स शार्क के बीच टी20 क्रिकेट का पहला मैच हुआ था. साल 2003 में हुए इस मुकाबले के बाद से टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से टी20 क्रिकेट काफी बदल गया है. लेकिन इन 22 सालों में कभी भी कोई टीम जो नहीं कर पाई थी, वो सनराइजर्स हैदराबाज ने कर दिखाया है. आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों का स्कोर खड़ा किया और टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
हैदराबाद ने बदला टी20 क्रिकेट का इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद टी20 क्रिकेट की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने सबसे अधिक मौकों पर 250 से अधिक का स्कोर किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथी बार टी20 क्रिकेट में यह कारनामा किया है. इस मैच से पहले, हैदराबाद ने आईपीएल के पिछले सीजन में तीन अलग-अलग मौकों पर 250 से अधिक का स्कोर किया था. हैदराबाद ने बेंगलुरु में पिछले साल बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाए थे, यह आईपीएल में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.
इसके अलावा उन्होंने 2024 में हैदराबाद में मुंबई के खिलाफ 277 और दिल्ली में दिल्ली के खिलाफ 266 का स्कोर बनाया था. टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक मौकों पर 250 से अधिक का स्कोर करने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भारत और सर्रे हैं, जिन्होंने तीन-तीन बार यह कारनामा किया है.
आईपीएल में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 200 रन
आईपीएल में चार बार टीमों ने 14.1 ओवर में 200 का स्कोर पार किया है. सबसे पहले बेंगलुरु ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा किया था. उसके बाद से लिस्ट में अन्य तीन स्थानों पर हैदराबाद ही है. हैदराबाद ने पिछले सीजन मुंबई और दिल्ली के खिलाफ ऐसा किया था, जबकि इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में यह कारनामा किया है.
हैदराबाद के बल्लेबाजों का आया तूफान
ईशान किशन (नाबाद 106) के आतिशी शतक और अन्य बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रहारों से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल में सबसे अधिक 287 रन का रिकॉर्ड पहले ही हैदराबाद के नाम था और इस बार वे मामूली अंतर से इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे किशन ने मात्र 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 106 रन ठोके.
हैदराबाद की बल्लेबाजी का यह आलम था कि जो आता था वही मैदान में चौके-छक्के बरसाता था. हैदराबाद की पारी में कुल 34 चौके और 12 छक्के लगे. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन, ट्रेविस हैड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 67 रन, नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 30 रन और हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन ठोके. हैदराबाद के स्कोर में 18 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा.
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन सबने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर चार ओवर में 76 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए. इस स्कोर के साथ हैदराबाद के नाम टी 20 में अब सबसे ज्यादा 250 से अधिक रन हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 17 सीजन तक अंपायरिंग के बाद अब कमेंट्री में जौहर दिखाने को तैयार है ये दिग्गज
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्रैक्टिस सेशन में बल्ले की चैकिंग से लेकर गेंदबाजों पर निगरानी तक, बीसीसीआई ने बढ़ाई चौथे अंपायर की ताकत