IPL 2025: दक्षिण अफ्रीकी डेवाल्ड ब्रेविस इस कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े, यह खिलाड़ी हुआ बाकी टूर्नामेंट से बाहर

Dewald Bravis: सिर्फ 21 साल के ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, मुंबई के लिए उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली, लेकिन भाग्य ने उन्हें आईपीएल में फिर से मौका दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: डेवाल्ड ब्रेविस रोहित शर्मा के साथ
नयी दिल्ली:

Dewald Bravis joins CSK: पिछले कई मुकाबले हार कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) के इस संस्करण में प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी चल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बाकी बचे हुए सीजन के लिए चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को अनुबंधित किया है. दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने अभी तक खेले 81 टी20 मैचों में 162 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं. डेवाल्ड ने साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया था. और तब से अभी तक वह कुल 2 ही मैच खेल सके हैं. चेन्नई ने ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये की फीस पर जोड़ा है. 

तीन साल रहा मुंबई का साथ लेकिन...

पूर्व में यह अफ्रीकी बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुका है. साल 2022 में ब्रेविस ने 7 मैचों में 23 के औसत से 161 रन बनाए थे, तो पिछले साल वह ही 3 ही मैच खेल सके थे. वहीं 2023 में उन्हें कोई मैच नहीं खिलाया गया था. . इन मैचों में डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 के औसत से 69 ही रन बनाए. कुल मिलाकर ब्रेविस ने आईपीएल में 10 मैचों में 23 के औसत से 230 रन बनाए. उनके बल्ले से एक भी पचासा नहीं निकला है और 23 का ही औसत रहा है. ऐसा लगता है कि मानो कि 23 उनके लिए कोई खास नंबर बन गया है. मुंबई के साथ ब्रेविस का तीन साल का जुड़ाव रहा और हर साल के लिए उन्हें तीन करोड़ रुपये की फीस मिली. बहरहाल, अब देखने की बात होगी कि वह चेन्नई के लिए भाग्य भरोसे मिले मौके का कितना फायदा उठाते हैं. 

Advertisement
Advertisement

गुरजपनीत सिंह हुए बाहर

तमिलनाडु के लिए खेलने वाले गुरजपनीत सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की लंबी चली लड़ाई के बाद 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 26 साल के लेफ्टी पेसर गुरजपनीत अभी तक 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 13, तो 5 घरेलू टी20 मैचों में 9 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, वह निचले क्रम में ठीक-ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं. उम्मीद थी कि वह चेन्नई के लिए इस साल आईपीएल करियर का आगाज करेंगे, लेकिन चोट ने उनके सपने पर पानी फेर दिया

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: CM Rekha Gupta ने 1000 GPS Tanker किए लॉन्च, रीयल-टाइम होगी Monitoring | BJP