IPL 2025: रोहित शर्मा के नाम हुआ दर्ज आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इन अनचाही लिस्ट में पहुंचे टॉप पर

Rohit Sharma, Most Ducks in IPL: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 अभियान काफी निराशाजनक रहा और रोहित बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Rohit Sharma, Most Ducks in IPL in Career: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 अभियान काफी निराशाजनक रहा और रोहित बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान वह शून्य पर आउट हो गए. मैच के पहले ही ओवर में, रोहित ने खलील अहमद की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन शॉट से पूरी तरह से चूक गया और मिडविकेट पर खड़े शिवम दुबे के हाथों में कैच थमा बैठे. रोहित शर्मा जैसे ही आउट हुए वैसे ही वो एक शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए, जिससे कोई भी बल्लेबाज दूर भागेगा.

रोहित शर्मा के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

यह आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा के करियर का 18वां मौका था, जब वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे. रोहित शर्मा अब आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मौकों पर डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं. रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और भारत के पूर्व स्टार दिनेश कार्तिक भी 18 बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं. इस लिस्ट में पीयूष चावला, सुनील नरेन भी हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार डक होने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज का नाममैच कितनी बार हुए डक
ग्लेन मैक्सवेल13418
दिनेश कार्तिक25718
रोहित शर्मा25818
पीयूष चावला19216
सुनील नरेन17816
राशिद खान12115
मनदीप सिंह11115
मयंक पांडे17114
अंबाती रायडू20414
हरभजन सिंह16313

मुंबई के हारने की 'परंपरा' जारी

मुंबई इंडियंस को लीग के अपने शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155  रन बनाए थे. चेन्नई ने इस लक्ष्य को पांच गेंद रहते ही हासिल किया. इस हार के साथ ही मुंबई का लीग का अपना शुरुआती मैच हारने का सिलसिला जारी रहा. यह लगातार 13वां सीजन रहा, जब मुंबई लीग का अपना शुरुआती मैच हारी है. मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार 2012 में अपना शुरुआती मैच जीता था.

Advertisement

ऐसा रहा मैच का हाल

अफगानिस्तान के 'मिस्ट्री' स्पिनर नूर अहमद (18 रन देकर चार विकेट) के यादगार डेब्यू के बाद कप्तान रूतुराज गायकवाड (53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) के अर्द्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से शिकस्त दी. रचिन रविंद्र ने 45 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में दो चौके और चार छक्के जमाए. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे नंबर पर उतरे गायकवाड ने 26 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और तीन छक्के जड़े. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 67 रन की साझेदारी निभाई. चेन्नई ने टॉस जीतकर नूर अहमद के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 पर रोक दिया. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 रन का ही योगदान दे सके. अंत में दीपक चाहर ने 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. सीएसके लिए नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन की होगी टीम इंडिया में वापसी? शतकीय पारी के बाद बचपन के कोच ने जताई ये उम्मीद

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: माइकल क्लार्क की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ट्रेविस हेड नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ विदेशी बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
Sanoj Mishra Arrested: Monalisa को Film Offer देने वाले Director गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?
Topics mentioned in this article