IPL 2025: दिल्ली ने रिप्लेसमेंट मुस्तिफजुर को 6 करोड़ में साइन किया, पर नहीं मिलेंगे पूरे पैसे, जाने क्यों, क्या है 'प्रो-रेटा सिस्टम'

Delhi Capitals: मुस्तिफजुर रहमान को दिल्ली ने 6 करोड़ में साइन किया. वह आईपीएल में सबसे महंगे अनुबंधित बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए, पर उन्हें इतनी रकम नहीं ही मिलेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
indian Premier League: बांग्लादेशी लेफ्टी पेसर मुस्तिफजुर रहमान
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स ने बाकी बचे हुए मैचों के लिए बांग्लादेशी लेफ्टी पेसर मुस्तिफजुर रहमान (Mustafizur Rahaman) को 6 करोड़ रुपये की कीमत पर साइन किया है. इस रकम के साथ ही वह सबसे बड़ी रकम में अनुबंधित किए जाने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पूरी राशि नहीं मिलेगी.  लेफ्टी पेसर को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रैजर मैक्गुर्क की जगह लिया गया है. फ्रैजर निजी कारणों से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए. जैक फ्रैजर को दिल्ली ने नीलामी में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन मुस्तिफजुर रहमान को फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा  है. चलिए हम डिटेल से आपको बताते हैं कि क्यों रिप्लेसमेंट बदले हुए खिलाड़ी से ज्यादा रकम नहीं पा सकता, तो मुस्तिफजुर को पूरे पैसे क्यों नहीं मिलेंगे.  वहीं, मुस्तफिजुर रहमान को 18 मई से 24 मई तक के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के दल के साथ जुड़ने की अनुमति मिल गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार दोपहर को अपने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी. बीसीबी से एनओसी मिलने के चलते मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में मुस्तफिजुर डीसी के शेष तीन मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, अगर डीसी प्लेऑफ में प्रवेश करती है तो मुस्तफिजुर उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. बीसीबी ने बताया है कि भारत के लिए रवाना होने से पहले मुस्तफिजुर शनिवार को शारजाह में यूएई के खिलाफ पहले टी20 के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। हालांकि 18 मई को भारत पहुंचने के बाद वह उसी शाम डीसी के मुकाबले के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं यह देखना होगा. बहरहाल, आप विस्तार से जानिए रिप्लेसमेंट नियम के बारे में और प्रो-रेटा सिस्टम के बारे में. 

क्या है रिप्लेसमेंट नियम

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार अगर टूर्नामेंट के बीच सीजन में आए खिलाड़ी को 'प्रो-रेटा सिस्टम' के आधार पर भुगतान किया जाता है. टूर्नामेंट के नियम के आधार पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को मूल खिलाड़ी से ज्यादा रकम पर नहीं लिया जा सकता. यही वजह है कि जहां जैक फ्रैजर के 9 करोड़ की तुलना में 6 करोड़ी मुस्तिफजुर को लाया गया. लेकिन यह भी साफ है कि बांग्लादेशी पेसर को पूरे छह करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. मुस्तिफजुर रहमान को प्रो-रेटा सिस्टम के आधार पर पैसे मिलेंगे. 

ऐसे काम करता है 'प्रो-रेटा सिस्टम'

इस नियम के आधार पर प्रो-रेटा सिस्टम (आनुपातिक हिसाब से) पेमेंट किया जाता है. इसके लिए यह फॉर्मूले से फीस निकाली जाती है:

Advertisement

अनुबंध की कीमत (6 करोड़) (गुणा, X) मैचों की संख्या (बाकी 3 मैच)/ (भाग) कुल मैचों की संख्या (14) = मैच फीस

Advertisement


मुस्तिफुजर को मिलेंगे इतने पैसे!

अब दिल्ली को तीन मैच खेलने हैं. ऐसे में अगर अगर मुस्तिफजुर रहमान तीनों मैचों के लिए फिट होकर उपलब्ध रहते हैं,  तो कोई मैच न खेलने की सूरत में भी उन्हें अनुबंध की रकम से 1 करोड़, 28 लाख, 142 हजार रुपये टैक्स काटकर मिलेंगे. अगर वह खेलते हैं, तो उन्हें प्रति मैच 7.50 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood का Social Media सच! सामने आया Actors का दर्द | Madhur Bhandarkar | City Centre
Topics mentioned in this article