हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर एक रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही मुंबई को दो महत्वपूर्ण अंक मिले हैं. यह मुंबई की छह मैचों में दूसरी जीत है, जबकि दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स है, जिसे सीजन की पहली हार मिली है. दिल्ली कैपिल्स का विजयी रथ रूक गया है, लेकिन वो अभी भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली के 8 अंक हैं. वहीं गुजरात छह मैचों में चार जीत के साथ अभी भी तालिका में टॉप पर मौजूद है.
ऐसी है अंक तालिका
मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है. मुंबई के 6 मैचों में दो जीत और चार हार के बाद 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.104 का है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है और उसके पांच मैचों में चार जीत और एक हार के बाद 8 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.899 का है. टॉप-4 में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं, जिसने रविवार को राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल किए. वहीं लखनऊ चौथे स्थान पर है.
Add image caption here
चार टीमों पर मंडरा रहा बाहर का खतरा
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स इन सभी टीमों ने 6-6 मैच खेल लिए हैं. चेन्नई को छोड़ दें तो बाकी टीमों के 4 अंक हैं यानि उन्हें सिर्फ दो जीत मिली है. इन चारों टीमों के अभी 8 मैच और बचे हैं. आईपीएल के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सभी को कम से कम 14 अंक हासिल करने होंगे. मुंबई, राजस्थान और हैदराबाद अब यहां से अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो उसके अधितकम 20 अंक होंगे.
लेकिन अगर बचे हुए तीन या चार मैचों में हार मिली तो उनके लिए परिस्थितियां तेजी से बदल जाएंगी. जबकि चेन्नई के लिए स्थिति पूरी तरह से अलग है. मुंबई, राजस्थान और हैदराबाद को अपने बचे हुए 8 में से कम से कम पांच मैच जीतने होंगे और बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि उनका नेट रन रेट बेहतर रहे और अगर मामला नेट रन रेट पर अटके तो उन्हें कोई खतरा ना हो.
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने अपने बचे हुए आठ में से कम से कम छह मैच जीतने होंगे. जिससे वो 14 अंकों तक पहुंच पाए. लेकिन अगर मुंबई पांच मैच ही जीत पाती है तो उसके जीतने की संभावना काफी कम हो जाएगी.
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की 59 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 40, रियान रिकेल्टन ने 25 गेंदों में 41 और नमन धीर ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए विप्राज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब हुई थी. लेकिन फिर करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को रन चेज में ला दिया. हालांकि, जब मुंबई ने दूसरी नई गेंद लेने का फैसला लिया और हार्दिक ने गेंद कर्ण शर्मा के हाथों में थमाई, उसके बाद दिल्ली के लिए चीजें तेजी से बदल गईं. दिल्ली ने आखिरी के तीन विकेट, रन आउट के हैट्रिक के रुप में गंवाए. दिल्ली 20 ओवर में 193 रन ही बना पाई.
यह भी पढ़ें: RCB vs RR: विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने छोड़ा लड्डू कैच तो गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन, हताशा में किया कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो