IPL 2025 Points Table: मुंबई ने कोलकाता को रौंदकर लगाई बड़ी छलांग, KKR का हुआ बुरा हाल, MI पहुंची इस स्थान पर

Updated IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने 12.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया. इस बड़ी जीत के बाद मुंबई का नेट रेट काफी बेहतर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mumbai Indians: कोलकाता को 8 विकेट से रौंदने के बाद मुंबई तालिका में छठे स्थान पर पहुंची.

IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड पर हराकर ना सिर्फ अपना नेट रन रेट बेहतर किया है, बल्कि अंक तालिका में लंबी छलांग भी लगाई है. इस मुकाबले से पहले मुंबई प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर थी. लेकिन इस जीत के साथ ही वह छठे स्थान पर आ गई है. वहीं कोलकाता, जो इस मैच से पहले स्टैंडिंग में छठे पायदान पर थी, वो अब आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. बता दें, अश्विनी कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर पहले मुंबई ने 16.2 ओवरों में कोलकाता को 116 रनों पर समेट दिया फिर रियान रिकेल्टन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 12.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

मुंबई और कोलकाता के मुकाबले के बाद टॉप-चार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई और कोलकाता ने अपने-अपने स्थान बदले हैं बस. मुंबई इंडियंस के अब तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं. मुंबई का नेट रन रेट +0.309 का है, जबकि कोलकाता के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 2 अंक हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट सभी टीमों की तुलना में सबसे खराब है.कोलकाता का नेट रन रेट -1.428 का है.

बता दें, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. बेंगलुरु के 2 मैचों में 2 जीत के बाद चार अंक हैं. बेंगलुरु का नेट रन रेट +2.266 का है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के दो मैचों में दो जीत हैं और उसका नेट रन रेट +1.320 का है. दिल्ली के चार अंक हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के दो मैचों में एक जीत और एक बार के बाद दो अंक हैं. लखनऊ तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +0.963 का है. गुजरात टाइटंस के 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं. गुजरात का नेट रन रेट +0.625 का है. पंजाब किंग्स के भी दो अंक हैं और वो तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि चेन्नई सातवें स्थान पर है. वहीं हैदराबाद आठवें और राजस्थान नौंवे स्थान पर है.

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ मुंबई ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला, क्योंकि इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन बनाए, जिसे मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. जीत के हीरो रहे रियान रिकल्टन, जिन्होंने नाबाद 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले मुंबई के लिए गेंदबाजी में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने धमाल मचाते हुए 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Advertisement

केकेआर के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. मुंबई इंडियंस ने 117 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज में किया. सूर्यकुमार यादव और रियान रिकल्टन ने मिलकर टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: MI vs KKR: "नाकाम रहे..." अजिंक्य रहाणे ने इन पर फोड़ा शर्मनाक हार का ठीकरा, बताया कहां हुई टीम से चूक

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ashwani Kumar: अश्विनी कुमार ने डेब्यू पर ही मचाया धमाल, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article