IPL 2025 Players Auction List: इसी महीने की 24, 25 को होने वाली आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का ऐलान कर दिया. कुल मिलाकर 574 खिलाड़ी नीलामी की प्रक्रिया से गुजरेंगे. मतलब अगले चंद दिनों के भीतर पता चल जाएगा कि कौन सबसे बड़ा अमीर खिलाड़ी बनने जा रहा है, तो किसके सितारे गर्दिश में होने जा रहे हैं. कुल मिलाकर मुकाबला बहुत ही कड़ा होने जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यहां ऐसे भी कुछ खिलाड़ी हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, तो किसी ने नामांकन कराया ही नहीं. इन्हीं में सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर हैं. अब वजह कुछ भी हो, लेकिन जोफ्रा आर्चर का नाम शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है.
फैंस अपने-अपने हिसाब से जोफ्रा का आंकलन कर रहे हैं
यह भी एक वजह हो सकती है, लेकिन क्या बीसीसीआई ने भी भरोसा खो दिया है
यह भी एक प्रतिक्रिया है
यह देखें, फैन कह रहा है कि अच्छा हुआ