IPL 2025 Mega Auction: इस 'सिक्सर किंग' पर हुई पैसों की बारिश, दिल्ली ने चौंकाते हुए इतने करोड़ में अपने साथ जोड़ा

Jake Fraser-McGurk  IPL Mega Auction:  आईपीएल के अलावा, 22 साल के इस धांसू बल्लेबाज ने  मेजर लीग क्रिकेट, इंटरनेशनल लीग टी20 और बिग बैश लीग में भी खेला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jake Fraser-McGurk  IPL Mega Auction: 

Jake Fraser-McGurk  IPL Mega Auction:  युवा खिलाड़ी ने 2024 में आईपीएल में  (IPL 2024) डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के (Delhi Capitals) लिए खेला.  पिछले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. लेकिन  बाद में दिल्ली  टीम ने उन्हें एनगिडी की चोट के कारण रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया था. फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 4 अर्द्धशतकों की मदद से 330 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज ने 234 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर धमाका कर दिया था.  आईपीएल के अलावा, 22 साल के इस धांसू बल्लेबाज ने  मेजर लीग क्रिकेट, इंटरनेशनल लीग टी20 और बिग बैश लीग में भी खेला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों प्रारूपों में भी डेब्यू करने में सफलता हासिल की है. फ्रेजर-मैकगर्क ने अब तक 5 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं, 

इस बार के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 9 करोड़ रुपये में फिर से साइन किया है.  दिल्ली टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को साइन करने के लिए RTM विकल्प का इस्तेमाल किया.  पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई थी. , जिसके बाद पंजाब ने बोली को बढ़ाकर 9 करोड़ कर दिया था.  दिल्ली ने भी इस बोली पर हमी भरी और अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

Advertisement

जेक फ्रेजर-मैकगर्क  का करियर

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अबतक 5 वनडे, 7 टी-20 और ऑवरऑल 60 टी-20 मैच खेले हैं. अपने 60 टी-20 मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क  ने 1169 रन बनाए जिसमें 8 शतक लगाए हैं. फ्रेजर-मैकगर्क ने अबतक टी-20 में 68 छक्का लगाने में सफलता हासिल की है. दिल्ली ने अपने इस खिलाड़ी को खरीदकर दूसरी टीमों में खलबली जरूर मचा दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack: आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग, पाकिस्तान की साजिश का बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article