IPL 2025 Mega Auction: उम्र 35 की, एक साल रहा चोटिल, फिर भी यह पेसर बन गया दस करोड़ी

IPL 2025 Mega Auction, आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025 Mega Auction, Mohammed Shami:

IPL 2025 Mega Auction, Mohammed Shami: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया है. बता दें कि पिछले एक साल से शमी चोटिल रहे थे और टीम से बाहर हैं. लेकिन इसके बाद भी सबकी नजर शमी पर थी. शमी की बेस प्राइस 2 करोड़ थी. ऐसे में शमी को लेकर जब ऑक्शन का आगाज हुआ तो सीएसके और केकेआर ने जंग शुरू की. सीएसके और केकआर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी रेस में आ गई थी. उस समय फिर सीएसके ने खुद को रेस से बाहर कर दिया था. इसके बाद शमी के लिए केकेआर आगे आया.

केकेआर ने 9.75 करोड़ का दांव शमी पर खेला, जिसके बाद ऑक्शनर ने RTM के लिए गुजरात की ओर जाने का फैसला किया लेकिन उसी समय हैदराबाद ने 10 करोड़ की बोली लगाई. जिसके बाद केकेआर ने शमी को खरीदने की रेस से खुद को अलग कर दिया. वहीं, आखिर में सनराइज़र्स हैदराबाद  ने शमी को 10 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

Advertisement

साल 2022 के ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को 6.25 करोड़ में खरीदा गया था. इस ऑक्शन में शमी को 10 करोड़ मिले, शमी ने हाल ही में क्रिकेट में वापसी की है. अभी हाल ही में मांजरेकर ने शमी को लेकर रिएक्ट किया था और कहा था कि ऑक्शन में उनपर फ्रेंचाइजी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करेगी. जिसपर शमी ने जवाब देते हुए पोस्ट शेयर किया था और कहा था. "बाबा की जय हो.. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लूं काम आएगा संजय जी? किसी को भविष्य जानना हो तो सर से मिले.  शमी चोट के कारण आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्होंने 2023 में पर्पल कैप हासिल की थी. 

Advertisement

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर (Mohammed Shami IPL Career: Records, Age, Price, Team)
भारतीय टीम के  तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अबतक आईपीएल में कुल  110 मैच खेले हैं और कुल 127 विकेट लेने में सफल रहे हैं. साल 2009 में शमी ने आईपीएल में डेब्यू किया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article