पिछले साल तीन साल बाद हुई आईपीएल मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ कर पैसा बरसा था. कुछ को तो इतनी मोटी रकम मिली कि एक बार को भरोसा करना ही मुश्किल हो गया. लेकिन अब जब मेगा टूर्नामेंट करीब-करीब अपने आखिरी राउंड में हो चला है, तो कई करोड़पति स्टार खिलाड़ी बुरी तरह औंधे मुंह जमीन पर आ गिरे हैं. और इनमें सबसे बड़ा उदाहरण लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का है. फ्रेंचाइजी से 27 करोड़ रुपये सालाना फीस ले रहे पंत 11 मैचों की 10 पारियों के बाद 12.80 का ही औसत निकाल सके है. इसी प्रदर्शन के आधार पर हम आपके लिए 'फ्लॉप करोड़पतियों की XI' लेकर आए हैं. आप नजर दौड़ा लें कि टीम में किसे-किसे जगह मिली है. और कौन सा खिलाड़ी इस टीम का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श पसंद है!
ये हैं 2 ओपनर ओपनर:
इस टीम के लिए दोनों ओपनर चेन्नई से आते हैं. दोनों ने ही खासे खराब प्रदर्शन के साथ इलवेन के लिए क्वालीफाई किया है. पहले ओपनर राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़) है. राहुल ने 5 मैचों में 11 के औसत और 96.49 के स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 55 रन बनाए हैं. और उनका बेस्ट स्कोर लिर्फ 23 रन का है. दूसरे ओपनर रचिन रवींद्र (4 करोड़) भी चेन्नई से आते है. और यह लेफ्टी ओपनर 8 मैचों में 27.29 के औसत और 128.19 के स्ट्राइक-रेट से 191 रन ही बना सके. उनका बेस्ट स्कोर 65* रहा
Photo Credit: Venkatesh Iyer BCCI
मिड्ल ऑर्डर:
करोड़पतियों की फ्लॉप इलवेन में तीन लेप्टी बल्लेबाजों ने जगह बनाई है. इनकी टीमों ने बहुत ही उम्मीदों के साथ लिया था, लेकिन सारी उम्मीदों में इन्होंने पलीता लगा दिया. इनमें पहला नंबर इशान किशन (11.25 करोड़) का है. पहले मैच में शतक जड़ने के बाद इशान को रन के लाले पड़ गए. अभी तक तक उन्होंने 11 मैचों में 24.50 के औसत, 144.12 के स्ट्रा-रेट से 196 रन बनाए हैं.
दूसरे लेफ्टी ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये, कप्तान) हैं, जो नाकामी से लगातार सुर्खियों बटोर रहे हैं. बहुत ही हैरानी की बात है कि वह 11 मैचों में 12.80 के औसत और 99.22 के स्ट्रा-रेट से सिर्फ 128 रन बना सके हैं. पंत करोड़पतियों की फ्लॉप इलेवन के कप्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.
वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) एक और खिलाड़ी हैं, जिन्हें पैसा छप्पर फाड़ कर केकआर ने दिया, लेकिन वह दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके. अभी तक वेंकटेश ने 11 मैचों में 20.29 के औसत और 139.22 के स्ट्राइक-रेट से 142 रन बनाए हैं.
Photo Credit: BCCI
लोअर ऑर्डर:
अगर ग्लेन मैक्सवेल (4.2 करोड़) को टीम में नहीं चुना गया, तो उनके साथ बहुत ही बड़ा अन्याय होगा. मैक्सी के आईपीएल करियर का यह सबसे खराब साल रहा है. वह 7 पारियों में 8.00 के औसत और 97.96 के स्ट्रा-रेट से 48 ही रन बना सके हैं. उन्होंने 8.46 के इका रेट से 4 विकेट भी लिए हैं.
इसी क्रम में इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़) भी हैं, जो इस सीजन में अपनी परछाई भर बनकर रह गए हैं. लिविंगस्टोन ने अभी तक 7 मैचों में 17.40 के औसत और 127.94 के स्ट्राइक-रेट से केवल 87 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं.
दीपक हूडा (1.7 करोड़) एक और खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्लॉप इलेवन में जगह मिली है. उन्होंने 6 मैचों में 6.20 के औसत और 75.6 के स्ट्राइक-रेट से 31 रन बनाए हैं.
इन 3 बॉलरो को मिली जगह:
फ्लॉप इलेवन में जगह के लिए बॉलरों में काफी कड़ा मुकाबला था, लेकिन आखिर में तीन गेंदबाज जगह बनाने में सफल रहे. इनमें आर. अश्विन (9.75) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बहुत प्रतिष्ठा के साथ आए थे, लेकिन बुरी तरह फेल रहे. वह 10 मैचों में 9.29 के इकॉनमी रन-रेट से 5 ही विकेट ले सके.
तुषार देशपांडे (6.5 करोड़) एक और ऐसे बॉलर हैं. वह भी 11.25 के इकॉनमी रनरेट से 6 ही विके चटका सके, तो स्टार पेसर मोहम्मद शमी (10 करोड़) इलवेन के एक और गेंदबाज हैं, जो उम्मीदों पर एकदम स्वाहा रहे! शमी अभी तक 11.23 के इकॉनमी रनरेट से 6 ही विकेट ले सके हैं.