IPL 2025: 'केकेआर को ईडेन की पिच का रत्ती भर भी घरेलू फायदा नहीं मिलेगा', पूर्व विकेटकीपर का क्यूरेटर को लेकर बड़ा खुलासा

KKR: ईडेन गार्डन की पिच फिर से क्यूरेटर के इस बयान के बाद चर्चा में है कि वह पिच के बर्ताव में रत्ती भर भी बदलाव नहीं करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: केकेआर शनिवार को अपने पहले ही मैच में घरेलू मैदान पर आरसीबी से हार गई थी
नई दिल्ली:

IPL 2025:  ईडेन गार्डन में पिच को फिर से बनाने को लेकर छिड़ी बहस ज्यादा पुरानी नहीं हुई है. और अब बंगाल के लिए कई साल रणजी ट्रॉफी और कई टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके पूर्व विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा है कि केकेआर (KKR) को किसी भी सूरत में अपने घरेलू मैदा ईडेन गार्डन की पिच को लेकर घरेलू फायदा नहीं मिलने जा रहा. अपनी बात को मजबूती प्रदान करने के लिए गोस्वामी ने गोस्वामी ने बड़ा उदाहरण दिया. ईडेन गार्डन के क्यूरेटर के हालिया बयान को लेकर फिर से पिच को लेकर चर्चा हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने एक बार फिर से कहा है कि वह फ्रेंचाइजी टीम की मदद के लिए पिच के बर्ताव में बिल्कुल भी बदलाव नहीं करेंगे. पिछले शनिवार को ही केकेआर आईपीएल (IPL 2025) में घरेलू मैदान पर RCB के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया था, लेकिन गुवाहाटी में स्पिनरों को मिली मददगार पिच पर किंग खान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही. 

इसी पर बंगाल के पूर्व विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने X पर कहा, 'केकेआर के क्यूरेटर के लिए इस मैदान पर मेजबान टीम के कप्तान की मांग के साथ टकराना कोई नई बात नहीं है.' उन्होंने लिखा, 'बंगाल के लिए दस साल से ज्यादा खेलने और चीजों का नजदीकी से गवाह बनने के बाद मैं कह सकता हूं कि ईडेन गार्डन के क्यूरेटर के लिए मेजबान कप्तान की न सुनना  कोई नई बात नहीं है. बतौर मेजबान टीम होने के नाते हमने घरेलू फायदा लेने के लिए पिच विशेष की मांग की, लेकिन शायद ही कभी हमें मनचाही पिच मिली. वास्तव में क्यूरेटर ने हमें ईडेन गार्डन मैदान में ट्रेनिंग भी नहीं करने दी. यहां तक कि इसके आस-पास दौड़ने की भी इजाजत नहीं दी क्योंकि घास खराब हो जाएगी. दूसरी तरफ, मैंने विरोधी टीम कर्नाटक टीम के खिलाड़ियों को उनके घरेलू चिन्नास्वामी स्टेडियम में आउटफील्ड में रनिंग करते हुए देखा'

गोस्वामी ने फेसबुक पर इस पर विस्तार से लिखा, 'इसमें कोई सवाल नहीं है कि घरेलू टीम को हालात का फायदा मिलना चाहिए. पिछले साल नितीश राणा ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में इस बात की शिकायत करते हुए कहा था, 'ऐसा लगता है कि केकेआर को छोड़कर बाकी सभी टीमों को आईपीएल में घरेलू फायदा मिलता है.' बता दें कि RCB से मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था, 'हम स्पिनरों की मददगार पिच देखना पसंद करेंगे, लेकिन यह पिच करीब डेढ़ दिन कवर से ढकी रही. और इसमें कुछ नमी थी. एक बार फिर से हम स्पिन पिच देखना चाहेंगे, लेकिन कोई शिकायत नहीं है. हमारे दोनों स्पिनर किसी भी पिच पर बेहतर कर सकते हैं.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Imran Masood Speech: वक्फ बिल पर बात करते हुए इमरान मसूद काशी पर क्या बोले? | Waqf Amendment Bill