पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने खुद को टीम से आगे रखने के लिए केकेआर (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे को लताड़ लगाई है. कोलकाता हाल ही में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 110 रनों के भारी अंतर से हार गया था. रहाणे की तीखी आलोचना करते हुए वीरू ने कहा, 'यह कहीं नहीं लिखा है कि कप्तान को शीर्ष-3 क्रम पर ही बल्लेबाजी करनी है.'
सहवाग ने उदाहरण देते हुए कहा, 'आप पंत को देखिए. वह खुद से पहले बाकी बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए भेज रहे हैं क्योंकि ये बल्लेबाज फॉर्म में थे. और पंत रन बनाने के लिए खासा संघर्ष कर रहे थे. इसका फायदा लखनऊ की टीम को मिला.' उन्होंने कहा, 'केकेआर ठीक ऐसा कर सकता था. यह प्रबंधन और कोचिंग स्टॉफ की जिम्मेदारी थी. आप देखिए कि ऐसा चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ किया. शिव दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस को ऊपरी क्रम पर भेजा गया. और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हालिया मैचों की तस्वीर बदल दी.' वैसे यह भी एक तथ्य है कि रहाणे ने 13 मैचों में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 390 रन बनाए.
रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे ने ओपन न करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था, 'हां मैं ओपन करना पसंद करूंगा. मैंने बतौर ओपनर मुश्ताक अली ट्रॉफी और बाकी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन कुल मिलाकर फैसला इसी आधार पर लिया जाता है कि टीम को किस बात की जरूरत है.' रहाणे यह भी स्वीकार किया कि इस साल उनके बॉलिंग डिपार्टमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाज काम को अंजाम नहीं दे सके. उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव वाला सीजन रहा है. हमारे अच्छे आसार थे, लेकिन बतौर टीम हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.'