एक बात साफ है कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2025) में प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई करना बहुत ही मुश्किल है. और इस बात को एक तरह से धोनी (MS Dhoni) ने भी स्वीकार कर लिया है. रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों मिली 9 विकेट से करारी हार के बाद धोनी ने कहा कि उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है कि क्या वह सही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं. साथ ही, उन्होंने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करने की योजना को ध्यान में रखते हुए अपने साथियों से थोड़ा आत्ममंथन करने का आग्रह किया. धोनी ने संकेत दिया कि खिलाड़ी अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप की पहचान करने के करीब हैं.
यह भी पढ़ें:
'जब सामने MSD...', दूसरे 'एल-क्लासिको' से पूर्व रोहित शर्मा ने धोनी को लेकर कही झकझोर देनी वाली बात
धोनी ने रविवार शाम यहां आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों नौ विकेट से हार के बाद कहा,‘हमारे जितने भी मैच बचे हैं, उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी. हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अगर आगे हम कुछ मैच हारते हैं, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा.'
उन्होंने कहा, ‘हम बहुत अधिक खिलाड़ियों को बदलने के पक्ष में नहीं हैं. हमारे लिए अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो हमारा ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा.'