IPl 2025: 'मैं ऐसा नहीं कह रहा कि...', आईपीएल से संन्यास पर धोनी ने कह यह दी बड़ी बात

CSK vs GT: चेन्नई का अभियान रविवार को खत्म हो गया, लेकिन चर्चा में शुरुआत से ही चल रहा धोनी के संन्यास से जुड़ा सवाल और रुचिकर हो चला है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings:
नयी दिल्ली:

MS Dhoni on retirement:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी लीग मुकाबला 83 रन से जीतकर जीत के साथ समापन किया. फिलहाल चेन्नई की टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतकर दसवें नंबर पर है. और यह उसका इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन है. पूरे अभियान के दौरान कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर जोर-शोर से चर्चा होती रही. और अब खुद धोनी ने साफ करते हुए कहा है कि वह इस बारे में कोई भी फैसला लेने से पहले समय  लेंगे. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: फ्लेमिंग ने बता दी वजह, क्यों धोनी भी आंकते हैं अपने 'AK-47' पेसर को बहुत ऊंचा

धोनी ने जीत के बाद कहा, 'यह फैसला निर्भर करता है. एक बार फिर से मैं बात को दोहराऊंगा. इस बारे में फैसला करने के लिए मेरे पास 4-5 महीने का समय है. फैसला लेने में कोई भी जल्दबाजी नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा प्रयास करने पड़ते हैं. आप यह न भूलें कि यह शीर्ष स्तरीय क्रिकेट है.यह पेशेवर क्रिकेट है और आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ता है'

चेन्नई कप्तान ने कहा, 'आप हमेशा ही प्रदर्शन को महत्व नहीं दे सकते. अगर क्रिकेटर सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर ही रिटायर होना शुरू कर देंगे, तो कुछ खिलाड़ी 22 साल की उम्र में ही रिटायर  हो जाएंगे. इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपके भीतर कितनी भूख है. आपकी फिटनेस कैसी है. और आप टीम में कितना योगदान दे सकते हैं? क्या टीम को आपकी जरूरत है या नहीं?

Advertisement

धोनी ने कहा 'मेरे पास इस बाबत सोचने के लिए काफी समय है. मैं लंबे समय के लिए घर पर नहीं रहा हूं. मैं अब कुछ बाइक की सवारी का  लु्त्फ उठाऊंगा. मैं फैसला लेने में कुछ महीने लूंगा.' फैसले के बारे में फिर से पूछने पर धोनी ने कहा कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.  धोनी बोले, 'मैं नहीं कह रहा हूं कि मैं खत्म हो चुका हूं. साथ ही, मैं यह भी नहीं कह रह कि मैं यहां फिर वापस लौटूंगा. जैसा मैंने कहा कि मेरे पास बहुत ज्यादा समय है. जब आपके पास बहुत समय है, तो क्यों नहीं कि आप ज्यादा समय लें और फिर फैसला करें.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hyundai Creta VS Tata Curvv Comparison Review और साथ ही Yamaha FZ-S FI का रिव्यू | NDTV Auto