IPL 2025: 'यह बेतुकी जिद छोड़ें ऋषभ', रायुडु लखनऊ के कप्तान पंत पर बरसे

Rishabh Pant: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अभी तक अपनी टीम को बहुत ही ज्यादा निराश किया है. और अब दिग्गजों ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: पंत पंजाब के खिलाफ भी रनों का सूखा खत्म करने में नाकाम रहे
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सातवें नंबर पर खिसकने के साथ ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स की मुश्किलें बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हैं, तो कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिग्गजों के निशाने पर आ चुके हैं. जाहिर सी बात है कि कब जब 11 मैचों के बाद औसत करीब इतने का ही होगा, तो कहने को सिर्फ आलोचना ही बचती है. बतौर बल्लेबाज और कप्तान 27 करोड़ी पंत अभी तक टीम पर बोझ ही ज्यादा साबित हुए हैं. कुल खेली 11 पारियों में छह बार वह दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं.पंजाब  बनाए के खिलाफ रविवार को मिली 37 रन से हार में पंत ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए, तो पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अंबाती रायुडु का धैर्य भी जवाब दे ही गया. 

PBKS vs LSG: 'बल्ला हवा में, गेंद कहीं', अजब अंदाज में सस्ते में लौटे पंत, टीम में इकलौते ऐसे बल्लेबाज

रायुडु ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि इस समय मैं उनके लिए काफी अफसोस महसूस कर रहा हूं. वजह यह है कि न तो वह अपना बैटिंग ऑर्डर ही बदल रहे हैं और न ही एप्रोच. मुझे लगता है कि वह चीजों को दुरुस्त करने के लिए जिद्दी रवैया दिखा  रहे हैं. लेकिन यह एप्रोच फिलहाल उनका भला करती नहीं दिख रही.'

Advertisement

रायुडु बोले, 'इस खेल में ऐसा होता है. ईमानदारी से कहूं, तो वह बहुत ही खराब समय से गुजर रहे हैं. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. मैं केवल उम्मीद ही कर सकता हूं कि वह इस  घटनाक्रम से सीखें और  खुद में सुधार करें.' उन्होंने कहा, 'वह और ज्यादा जिद्दी न बनें और तथ्य को स्वीकार करें वह संघर्ष कर रहे हैं. अब उन्हें चीजों को थोड़ा अलग तरीके से शुरू करना चाहिए.यही वह बात जो आप कर सकते हैं. 

Advertisement

आंकड़े हो मैच दर मैच खराब

एक और नाकामी के बाद से पंत के मेगा इवेंट के संस्करण में आंकड़े और खराब हो रहे हैं. अभी तक के सफर में पंत छह बार दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं, तो अभी तक के सफर में उनका औसत करीब 12 के ही आस-पास है, जो पंत की दुर्दशा बताने के लिए काफी है.  पंत 111 मैचों में 99.22 के स्ट्राइक-रेट से 128 रन ही बनाए हैं. लखनऊ कप्तान ने एक अच्छी पारी सिर्फ चेन्नई के खिलाफ खेली थी. तब उन्होंने 63 रन ही बनाए थे. पंत ही टीम के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक-रेट सौ से नीचे है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chenab River की इस तस्वीर में ऐसा क्या दिखा Pakistan को | Baglihar Dam | Pahalgam