IPL 2025: 'खिताबी जीत के बाद भी उसे...', उथप्पा का बड़ा खुलासा, इस वजह से अय्यर ने छोड़ा केकेआर का साथ

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने प्ले-ऑफ में जगह बना ली. उनके नेतृत्व की हर ओर सराहना हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
punjab vs Mumbai: पंजाब की सफलता में कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा योगदान है
नयी दिल्ली:

Robin Uthappa's revelation on iyer: अपनी कप्तानी में पजाब किंग्स (PBKS) को प्लेऑफ राउंड में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर की हर ओर तारीफ हो रही है. और उनके नेतृ्त्व में पहली बार टीम के खिताब जीतने की उम्मीद जगी है. जहां एक ओर अय्यर के इग्लैंड दौरे के लिए चयन न  किए जाने की चर्चा है, तो वहीं पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने खुलासा करते हुए कहा है कि पिछले अपनी कप्तानी में केकेआर को खिताब जिताने के बावजूद अय्यर को वह प्रशंसा नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे. और इसी वजह से उन्होंने केकेआर को छोड़ने का फैसला किया. 

 पूर्व में केकेआर के लिए खेल चुके उथप्पा ने कहा, 'पिछले सीजन में अय्यर खुद को मिले महत्व या दर्ज से खुश नहीं थे. यही वजह रही कि उन्होंने केकेआर का साथ छोड़ने का फैसल किया.' उन्होंने कहा, 'अय्यर हमेशा से ही असाधारण कप्तान रहे हैं. आप हमेशा ही महसूस करोगे कि उनकी कप्तानी में केकेआर के बेहतर करने के बावजूद अय्यर ने पाया कि उन्हें यहां हक का सम्मान या महत्व नहीं मिला.'

रॉबिन बोले,'इसके बाद अय्यर एक ऐसी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए जिसने ऐतिहासिक रूप से कुछ भी हासिल नहीं किया था. इसके बाद इस फ्रेंचाइजी ने उनकी कप्तानी में जीत हासिल की है. यह उनके नेतृत्व और खुद के भरोसे के बारे में बहुत कुछ कहता है' यह अब सभी के सामने है कि अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने क्वालीफायर-1 में जगह बना ली है, तो टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 टीम है. 

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'आप किसी भी टूर्नामेंट में सही समय पर लय चाहते हैं. साथ ही, प्लेऑफ में जाते हुए आपको प्रेरणा की भी जरूरत होती है. पंजाब ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. लीग के आखिरी चरण से पहले वह लय खोते दिखाई पड़े, लेकिन प्लेऑफ से ठीक पहले उन्होंने फिर इसे हासिल कर लिया.' उथप्पा ने कहा, 'यह सही है कि उन्होंने नेशनल ड्यूटी पर लौटे कुछ खिलाड़ियों को गंवाया है. लेकिन इसके बावजूद पंजाब की बैटिंग खासी मजबूत दिखाई पड़ रही है. अर्शदीप ने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया है और यह वास्तव में यह पंजाब के लिए शुभ संकेत है. इसका मतब यह है कि अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhekasana Yoga | भेकासन से सेहत को होते हैं ये 5 फायदे, जानें करने का तरीका | Frog Pose | Exercise