IPL 2025: ईडन गार्डन्स में कमेंट्री के लिए हर्षा भोगले को किया गया बैन? कोलकाता के मैच से गायब रहने पर कमेंटेटर ने तोड़ी चुप्पी

Harsha Bhogle banned for commentary at Eden Gardens?: मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ की शिकायत के कारण सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच से दूर रखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harsha Bhogle: हर्षा भोगले ने कोलकाता के मैच से गायब रहने पर चुप्पी तोड़ी है.

Harsha Bhogle banned for commentary at Eden Gardens?: मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की शिकायत के कारण सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच से दूर रखा गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें कोलकाता में केवल दो मैचों के लिए पैनल में शामिल किया गया था, जो खत्म हो चुके हैं.

भोगले ने एक्स पर पोस्ट किया,"इसको लेकर कुछ अनुचित निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि मैं कल के मैच में के लिए कोलकाता में क्यों नहीं था. सीधे शब्दों में कहें तो, यह उन मैचों की सूची में नहीं था जिनमें मुझे कमेंट्री करनी थी."

उन्होंने कहा,"मुझसे पूछने से समस्या का समाधान हो जाता. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही रोस्टर तैयार कर लिया जाता है. मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए चुना गया था. मैं पहले मैच के लिए वहां था और परिवार के सदस्य की बीमारी के कारण दूसरे मैच के लिए नहीं पहुंच पाया था."

बंगाल क्रिकेट संघ ने जताई थी आपत्ती

भोगले और डूल उस समय विवाद में फंस गए जब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर क्यूरेटर स्पिनरों के मुफीद पिच के लिए टीम के अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो केकेआर को अपनी फ्रेंचाइजी को स्थानांतरित कर देना चाहिए जबकि भोगले ने कहा कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए. केकेआर के अपने पहले तीन घरेलू मैचों में से दो में हारने के बाद एक वेबसाइट पर पैनल चर्चा के दौरान यह हुआ.

इसके बाद, अपने क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों को चेतावनी दी और बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए.

Advertisement

उनकी टिप्पणियों से नाराज सीएबी सचिव नरेश ओझा ने करीब 10 दिन पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को उनके घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने का अनुरोध किया था. दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे.

सीएबी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया,"भोगले और डूल अब केकेआर के घरेलू मैचों के लिए आईपीएल कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, 23 और 25 मई को ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर दो और फाइनल होने पर स्थिति बदल सकती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने फिक्सिंग मामले पर तोड़ी चुप्पी, लखनऊ के खिलाफ 2 रन से मिली हार पर लगे थे आरोप

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "हमारे बल्लेबाजों में अभी..." ड्वेन ब्रावो ने बताया आखिर क्यों बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रही अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'मुझे खुशी थी कि कश्मीर में...'हमले पर क्या बोले Imran Masood?