IPL 2025: 'चेन्नई अगले साल यह बड़ा फैसला लेगा', रायुडु ने सुपर किंग्स को लेकर की यह बड़ी भविष्यवाणी

Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल बहुत ही ज्यादा निराश किया है. और वह 9 मैचों से 7 मैच गंवाकर सबसे निचली पायदान पर है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: अंबाती रायुडु ने चेन्नई के बारे में बड़ी अहम बात कही है
नई दिल्ली:

Ambati Rayudu prediction about CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हार का सिलसिला जारी है. हाल ही में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu) ने कहा कि अब सीएसके टी-20 क्रिकेट की बदलती शैली के अनुसार खुद को ढालने में ज़्यादा सतर्क रहेगी. एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए लेकिन फिर भी जीत नहीं मिली और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर ही बनी रही. वहीं, रायुडु यह कहने से भी नहीं चूके कि अगले सीजन में चेन्नई ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी.

'हां...ऑक्शन में गलती हो गई...', IPL में खराब परफॉर्मेंस को लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी

रायुडु ने जियोहॉटस्टार पर कहा, 'मैं मानता हूं कि ये समय सीएसके के लिए सबसे बुरा है, लेकिन यह सीखने का भी अच्छा मौका है. अगर आप अपनी पुरानी सफलता पर ही टिके रहेंगे और आगे की तैयारी नहीं करेंगे, तो यही हाल होगा. अब सीएसके बहुत सावधानी से भविष्य की योजना बनाएगी. एमएस धोनी ने भी माना है कि खेल काफी बदल चुका है और मुझे पूरा विश्वास है कि वो अगली टीम की तैयारी में लग चुके हैं.'

Advertisement

रायुडु ने आगे कहा,'बल्लेबाजी में कुछ अच्छे संकेत दिखे है. जैसे डेवाल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन. कभी-कभी ऐसे कठिन सीजन टीम को जमीन पर लाने का काम करते हैं और याद दिलाते हैं कि क्रिकेट सबसे बड़ा है. आपको बुनियादी बातों पर टिके रहना और विनम्र बने रहना ज़रूरी है.' सीएसके के लिए ब्रेविस ने डेब्यू पर 42 रन बनाए और माटरे ने 30 रन की पारी खेली. यही दो सकारात्मक बातें रहीं. 

Advertisement

रायडू ने माना कि टीम की बल्लेबाजी पूरे सीजन संघर्ष करती रही है. उन्होंने कहा,'मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज शॉट सेलेक्शन में भ्रमित हैं, बल्कि वो जरूरत से ज़्यादा समय ले रहे हैं और पर्याप्त शॉट नहीं खेल रहे.' उन्होंने यह भी कहा, 'टीम में बदलाव जरूरी था और जो हम अब देख रहे हैं, वो शायद अगले सीजन की तैयारी का हिस्सा है. मेरी राय में सीएसके अपनी मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को आगे नहीं रख पाएगी. मुश्किल से सात-आठ खिलाड़ी ही बनाए रखे जाएंगे.' 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: डेडलाइन खत्म होने के बाद क्या लौट पाएंगें Pakistanis? | Attari-Wagah Border