IPL 2025: बुमराह दूसरी बार एनसीए में लौटे, इस समय हो सकती है आईपीएल में वापसी

Bumrah may come back: पिछले कुछ ही दिनों के अंदर बुमारह दूसरी बार एनसीए पहुंचे हैं. और यह बताता है कि वह वापसी के लिए कितने उतावले हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025: भारतीय स्टार पेसर बुमराह चोट के कारण हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सके थे
नई दिल्ली:

Bumrah may comeback soon: पिछले दिनों चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से दूर रहे और चर्चाओं में चल रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) एक बार फिर से बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं. करीब एक हफ्ता पहले अकादमी का दौरा करने के बाद बुमराह आईपीएल में वापसी के लिए खुद का आंकलन करने पहुंचे हैं. वह यहां नेट अभ्यास के अलावा कुछ प्रैक्टिस मैचों में  भी हिस्सा लेंगे, जिससे उन्हें एनसीए जल्द से जल्द फिटनेस प्रमाण दे सके. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: "मैं डरा हुआ हूं..." माइकल क्लार्क ने आईपीएल से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, वर्ल्ड क्रिकेट में मची खलबली

बहुत ही छोटी समयावधि में यह बुमराह की एनसीए की दूसरी यात्रा है. पिछली यात्रा के दौरान बुमराह ने यहां  गेंदबाजी के दौरान कुछ दर्द और असहजता का अनुभव किया था. फिर यहां विशेषज्ञों द्वारा पेसर की स्थिति का आंकलन करने के बाद  इस पेसर को कुछ खास एक्सरसाइज करने और बाद में अकादमी आने की सलाह दी गई थी. लेकिन इस बार बुमराह के इर्द-गिर्द के लोगों ने चोट में प्रगति की बात कही है.

Advertisement

अगर बुमराह गेंदबाजी के दौरान दर्द महसूस नहीं करते हैं और सहज रहते हैं, तो उन्हें आईपीएल में भागीदारी के लिए हरी झंडी दिखाई जा सकती है. हालांकि, एक आम राय यह है कि पूरी तरह से मैच फिट घोषित करने से पहले बुमराह कम से कम एक हफ्ते का समय और लेंगे. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने बुधवार को स्टार पेसर की वापसी की उम्मीद जताई थी. श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा था, 'उनकी चोट की स्थित में सुधार शुरू ही हुआ है. हमें इंतजार करना और देखना होगा कि कैसी प्रतिक्रिया आती है. फिलहाल हर बात अच्छी जा रही है, लेकिन हमें दिन प्रतिदिन के आधार पर आंकलन करना होगा. उनकी भावना उच्च कोटि की बनाई हुई और उम्मीद है कि वह जल्द ही वापस करेंगे. 

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Dry Day List 2025: दिल्ली में 5 ड्राई डे घोषित! April-June के बीच कब-कब बंद रहेंगी Wine Shops?
Topics mentioned in this article