IPL 2025 auction list: खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का ऐलान, 574 खिलाड़ी गुजरेंगे नीलामी से, इतनी जगह हैं खाली

IPL auction 2025: इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन इसी महीने की 24 और 25 तारीख को यूएई के शहर जेद्दा में होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL mega auction: आईपीएल की प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने अगले कुछ दिनों के भीतर अगले तीन साल के लिए होने जा रही मेगा ऑक्शन (IPL 2025 player auction) के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बात जेद्दा में इसी महीने की 24 और 25 तारीख को होने जा रहा है. कुल मिलाकर नीलामी में 574 खिलाड़ी बोली की प्रक्रिया से गुजरेंगे. सूची में 366 भारतीय, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसमें 3 खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के सामिल हैं. साथ ही, फाइनल सूची में बोली लगने वालों में 318 भारतीय और 12 अनकैप्ड (देश के लिए न खेलने वाले) विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

मर्की खिलाड़ियों के 2 सेट

आपको बता दें कि सभी टीमों के लिए कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं. इनमेंं 70  विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जबकि सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइस दो करोड़ रुपये का है. दो करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 81 खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में मर्की खिलाड़ियों के दो सेट बनाए गए हैं. और शुरुआत जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कैगिसा रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क के साथ होगी, जो सेट-1 में शामिल हैं, तो मर्की सेट-2 में युजवेंद्र चहल, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. 

Advertisement

टीमों ने किया इतने खिलाड़ियों को रिटेन

पिछले दिनों जब रिटेंशन विंडो बंद हुई थी, तब 10 टीमों ने  46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इस रिटेंशन के लिए फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इनमें से गत चैंपियन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स दो टीमें ऐसी रहीं, जिन्होंने रिटेंशन का पूरा कोटा पूर्ण करते हुए छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जॉयंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने क्रमश: चार, तीन और दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था. 

Advertisement
Advertisement

पिछली सूची में थे इतने ज्यादा नाम

इस महीने की शुरुआत में 204 जगहों के लिए कुल मिलाकर 1574 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. भारत से संख्या एकदम थोक के भाव में थी और भारत से ही 1,165 खिलाड़ियों ने नामांकन कराया था, जबकि 409 खिलाड़ी विदेशी थे. लेकिन बीसीसीआई ने फाइनल सूची से आधे से भी ज्यादा खिलाड़ियों की छंटनी करते हुए अंतिम सूची बनाते हुए इसे शुक्रवार को जारी कर दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
नाबालिग पत्नी से यौन सबंध, पति को कोर्ट ने दी बलात्कार की सजा
Topics mentioned in this article