IPL 2025: "वह मेरे गुरु..." दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने किया खुलासा, बताया शिखर धवन की इस सीख ने बदल दी जिंदगी

Ashutosh Sharma on Shikhar Dhawan: दिल्ली कैपिटल्स के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने कहा कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से मिली सीख के लिए हमेशा आभारी रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashutosh Sharma: आशुतोष शर्मा ने बताया कि धवन से मिली सीख से उनकी जिंदगी बदल गई

Ashutosh Sharma Statement on Shikhar Dhawan: दिल्ली कैपिटल्स के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने कहा कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से मिली सीख के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. घरेलू क्रिकेट में रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 साल के आशुतोष ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे यादगार पारियों में से एक खेलते हुए 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर में एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई.

लखनऊ से मिले जीत के लिए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 65 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. आशुतोष ने पांच चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस जीत के बाद आशुतोष ने अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार धवन को समर्पित करते हुए इस खब्बू बल्लेबाज के उनके करियर पर पड़ने वाले प्रभाव को स्वीकार किया.

आईपीएल की पिछली नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने आशुतोष को 3.8 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में चुना. वह इससे पहले आईपीएल में जब पंजाब किंग्स का हिस्सा बने थे तब उनकी मुलाकात पहली बार धवन से हुई थी. धवन के रूप में उन्हें साथी के साथ एक ऐसा मार्गदर्शक भी मिला, जिसने खेल के प्रति उनके दृष्टिकोण पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला.

Advertisement

आशुतोष ने शुक्रवार को 'जियो स्टार- दिल्ली कैपिटल्स प्रेस रूम' में कहा,"वह (धवन) मेरी पारी से बहुत खुश थे. वह हमेशा मुझे विनम्र रहने के लिए कहते हैं. उन्होंने मुझे कौशल के बारे में बहुत कुछ नहीं सिखाया है, लेकिन जीवन, मानसिकता और खेल के प्रति दृष्टिकोण पर उनके सबक ने मेरे जीवन को बहुत बदल दिया है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहते हुए धवन ने उनका मार्गदर्शन किया था. इस युवा खिलाड़ी ने कहा,"वह एक तरह से गुरु हैं. पंजाब में हमारे पहले शिविर से ही, वह मेरे गुरु रहे हैं. उनके साथ यहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई." आशुतोष ने कहा,"धवन से प्रेरित होकर मैंने खेल कौशल से ज्यादा मानसिक मजबूती पर काम करना शुरू किया. धवन ने मुझ से कहा था कि कौशल के मामले में सब अलग-अलग होते है ऐसे में मुझे अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है. इन बातों ने मेरी बहुत मदद की है."

Advertisement

रेलवे के इस खिलाड़ी के लिए प्रक्रिया पर अडिग रहना सबसे महत्वपूर्ण बात है. उन्होंने कहा,"मैं अपने विचारों में बहुत स्पष्ट हूं. मैं हमेशा अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं. मेरे लिए प्रक्रिया महत्वपूर्ण है. यदि आप प्रक्रिया का अच्छी तरह से पालन करते हैं, तो परिणाम आएंगे. मैं इसी पर विश्वास करता हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने की थी खास 'तैयारी', लंबे छक्के लगाने की रणनीति का किया खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "उन्होंने मुझे बहुत..." आशुतोष ने पिछले सीजन महेंद्र सिंह धोनी से मिली सलाह का किया खुलासा

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Operation का चौथा दिन, अभियान में 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल, घबराए नक्सली?
Topics mentioned in this article