IPL 2025: 'लखनऊ का मिड्ल ऑर्डर सभी टीमों में सबसे विध्वंसक', चोपड़ा ने डिटेल से बताई वजह

LSG: इसमें दो राय नहीं कि लखनऊ के मिड्ल ऑर्डर से निपटना बाकी टीमों के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant: कप्तान ऋषभ पंत पर टीम को आगे लेकर जाने की बड़ी जिम्मेदारी है
नई दिल्ली:

ज्यों-ज्यों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगाज का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही मेगा इवेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटरों की बयानबाजी और बाकी बातों का सिलसिला बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स का पोस्टमार्टम करते हुए विंडीज दिग्गज निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और डेविड मिलकर को इस टीम की सबसे बड़ी ताकत करार दिया है. पूर्व ओपनर ने कहा कि तीनों ही बल्लेबाज स्पिनरों को बढ़िया खेलते हैं. और शानदार कौशल की वजह से ही निकोलस को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. LSG ने पिछले साल नीलामी में निकोलस को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, तो पंत के लिए उसने 27 करोड़ चुकाए थे. वहीं, मिलर को 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

यह भी पढ़ें:

Ishan Kishan: आईपीएल से पहले खूंखार हुए ईशान किशन, 258 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, 16 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक

अपने यू-टयूब पर  पोस्ट किए वीडियो में चोपड़ा ने आईपीएल शुरू होने से पहले LSG के मिड्ल ऑर्डर क को सभी टीमों में सबसे विध्वंसक मिड्ल ऑर्डर करार दिया. आकाश बोले, 'निश्चित तौर पर लखनऊ का मिड्ल ऑर्डर बहुत ही विध्वसंक है. जब आप इन तीन लेफ्टियों को चुनते हैं, तो सामने वाली टीम अनिवार्य रूप से एक ऑफ स्पिनर खिलाएगी. पहली बात तो यह है कि कुछ ही टीमों के पास ऑफ स्पिनर है. एक अश्विन हैं, तो दूसरे वॉशिंगटन. और इनके बाद कौन सी टीम में स्तरीय ऑफ स्पिनर है?'

Advertisement

चोपड़ा ने कहा, 'दूसरी बात यह है कि तीनों ही लेफ्टी ऋषभ पंत, निकोलस पूरन और मिलर स्पिनरों को बहुत बढ़िया खेलते हैं. आपके पास वास्तव में ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो स्पिन अच्छा खेलते हैं. निकोलस पूरन इस मामले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. यही वजह है कि उन्हें प्रबंधन ने रिटेन किया. मिलर एक और बल्लेबाज हैं, जो स्पिन अच्छी खेलते हैं'

Advertisement

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में मिलर के आतिशी शतक की चर्चा करते हुए आकाश ने कहा, 'हाल ही में मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाया है. ऐसे में उनके पास लेफ्टी बल्लेबाज हैं और ये तीनों ही मिड्ल ऑर्डर में आएंगे. अगर पंत नंबर तीन पर नहीं खेलते हैं, तो ये तीनों ही ऑर्डर में एक के बाद एक आ सकते हैं. निकोलस और मिलर को नंबर पांच और छह पर खिलाया जा सकता है. मुझे बल्लेबाजी क्रम थोड़ा लचीला दिख रहा है'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Acharya Prashant on Caste Census: जातिगत जनगणना क्यों जरूरी? आचार्य प्रशांत ने खोले कई राज
Topics mentioned in this article