IPL 2025: 'मैं बन जाऊं सबसे बड़ा..', आईपीएल इतिहास के तीन सबसे युवा क्रिकेटर

Youngest Players In IPL History, इस आईपीएल ऑक्शन में बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. वैभव आईपीएल इतिहगास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं आईपीएल इतिहास के तीन सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Youngest Players In IPL History

3 Youngest Players In IPL History : आईपीएल 2025 को लेकर रोमांच और बढ़ चुका है। इस बार सभी 10 टीमें कई नए खिलाड़ियों के साथ नजर आएंंगी। टूर्नामेंट के आगाज से पहले दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हो चुका है और कुछ टीमें अब नए कोच और कप्तान के साथ ट्रॉफी की दावेदारी पेश करने के लिए बेताब हैं. वहीं, इस आईपीएल ऑक्शन में बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. वैभव आईपीएल इतिहगास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं आईपीएल इतिहास के तीन सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में.

वैभव सूर्यवंशी

बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रूपये में खरीदा. नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई । राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा.  सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे. 

अल्लाह ग़ज़नफ़र (Allah Ghazanfar)

अफ़गानिस्तान क्रिकेट के अल्लाह ग़ज़नफ़र आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं.  सिर्फ़ 15 साल और 161 दिन की उम्र में, उन्होंने आईपीएल 2023 की नीलामी में प्रवेश किया था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.  लेकिन 2024 में केकेआर ने उन्हें मुजीब की जगह टीम में शामिल कर लिया था. वहीं, अब आईपीएल ऑक्शवन में मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. अल्लाह ग़ज़नफ़र अब 18 साल के हो गए हैं. अपनी मिस्ट्री गेंद से बल्लेबाजों में हड़कंप पैदा करने वाले Allah Ghazanfar  अब मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखएंगे.  यह वाकई किसी ऐसे खिलाड़ी के लिए सपना सच होने जैसा है, जिसे एक साल पहले नेट बॉलर के तौर पर MI में शामिल होने के लिए वीज़ा भी नहीं मिल पाया था. अबतक अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 8 वनडे में 12 विकेट चटका लिए हैं. 

Advertisement

प्रयास रे बर्मन (Prayas Ray Barman)

प्रयास रे बर्मन उस समय सिर्फ़ 16 साल के थे जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 की नीलामी में उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर उन पर बड़ा दांव लगाया था. इस तरह वे आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक बन गए थे.  उन्होंने 31 मार्च, 2019 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ डेब्यू किया और आईपीएल के मैदान पर कदम रखने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.  यह उनके सपनों का डेब्यू नहीं था जिसकी उन्होंने उम्मीद की होगी - उन्होंने अपने चार ओवरों में 56 रन दिए और बल्ले से सिर्फ़ 19 रन बनाए. दुर्भाग्य से, उनका आईपीएल सफ़र लंबा नहीं चला, क्योंकि आरसीबी ने उन्हें 2020 सीज़न से पहले रिलीज़ कर दिया. बंगाल के साथ उनका घरेलू प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा और वे जल्द ही रडार से दूर हो गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Juma Controversy: Sambhal में Holi और Namaz शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने कही ये बात
Topics mentioned in this article