IPL 2024: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने, कोहली-रोहित भी नहीं कर पाए थे ये कारनामा

Yashasvi Jaiswal create History: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सीजन में होम लेग के आखिरी मैच में यशस्वी जायसवाल नाबाद शतकीय पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने,

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सीजन में होम लेग के आखिरी मैच में यशस्वी जायसवाल नाबाद शतकीय पारी खेली. जायसवाल ने 60 गेंदों में 9 चौके और सात छक्को के दम पर 104 रन बनाए और राजस्थान की जीत दिलाई. यह जायसवाल का दूसरा आईपीएल शतक है और जायसवाल ने इसके साथ ही वो कारनामा कर दिखाया है जो लीग में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे. यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला शतक बीते साल वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया था. जायसवाल के पहले आईपीएल शतक के दौरान उम्र 21 साल 123 दिन थी. वहीं दूसरा शतक उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही लगाया है और दूसरे शतक के दौरान उनकी उम्र 22 साल 116 दिन रही. ऐसे में जायसवाल आईपीएल में 23 की उम्र से पहले दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

इसके साथ ही जायसवाल मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल में मुंबई के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने मुंबई फ्रेंचाइजी के खिलाफ तीन शतक लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो संदीप शर्मा के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शतक से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट से हराकर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. इस जीत से रॉयल्स के आठ मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर चार अंक की मजबूत बढ़त बना ली है. मुंबई के आठ मैच में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है.

Advertisement

मुंबई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने जोस बटलर के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी जिससे रॉयल्स ने आठ गेंद रहते ही एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई इंडियन्स ने इससे पहले तिलक वर्मा के अर्धशतक और निहाल वढेरा (49) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 99 रन की साझेदारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sandeep Sharma: जायसवाल ने स्टाइल में टिक किया टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन बॉक्स, इरफान ने पकड़ी बहुत ही अहम बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: टी20 विश्व कप सिर पर सवार, इस "बीमारी" का इलाज कैसे निकालेंगे रोहित, फैंस उठा रहे सवाल

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: AAP का Election Campaign 'रेवड़ी पर चर्चा', महिलाओं से किया बड़ा वादा