Punjab Kings vs Delhi Capitals: पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

PBKS vs DC Match Prediction: आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PBKS vs DC Match preview , पंजाब और दिल्ली आमने-सामने

PBKS vs DC Match Prediction: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Punjab Kings Vs Delhi Capitals) से नए मैदान पर होने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला महाराजा यदाविंद्र स्टेडियम चंडीगढ़ में खेला जाएगा. दिल्ली के लिए अच्छी बात ये है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और वो टीम की कप्तानी करने वाले हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अपनी टीम को जीत दिलाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे. (PBKS vs DC Update)

IPL में PBKS vs DC (Punjab Kings vs Delhi Capitals HEAD TO HEAD IN IPL)

IPL में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 32  मैच खेले गए हैं जिसमें 16 मैच मे पंजाब की टीम को जीत मिली है तो वहीं 16 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. ऐसे में आजका यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. 

पिच रिपोर्ट (PBKS vs DC Pitch Report Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh:)

महाराजा यदाविंद्र स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. इस पिच पर रन कम बनते हैं. ऐसा माना जाता है. बता दें कि पहली बार इस मैदान पर आईपीएल मैच खेला जाने वाला है. वैसे, इस मैदान पर घरेलू मैच होते रहते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को मदद मिलती है.  मुल्लांपुर की पिच पर अबतक कुल 23 टी-20 मैच खेले गए गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 15 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 8 मैचों में जीत मिली है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी टीम

Advertisement

PBKS vs DC  मौसम Update (PBKS vs DC Chandigarh weather Update)

पंजाब और दिल्ली के बीच मैच चंडीगढ़ के महाराजा यदाविंद्र स्टेडियम  में खेला जाएगा.  चंडीगढ़ में 23 मार्च को बारिश की संभावना नहीं है. मौसम साफ रहेगा. मैच के समय तापमान 32 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. 

Advertisement

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: (Punjab Kings XI)

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहार, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: (Delhi Capitals XI)

डेविड वॉर्नन, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव, आंद्रे नॉर्खिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: हिंसाग्रस्त इलाके में सोमवार को पसरा सन्नाटा, घरों के ताला लगाकर भागे लोग |UP News