चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में सफलता पाई. जडेजा ने मैच में अहम समय पर तीन विकेट झटके और कोलकाता की बल्लेबाजी को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं इस मैच में जडेजा ने दो बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई. रवींद्र जडेजा आईपीएल में एक फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की सूची में शामिल हो गए. रवींद्र जडेजा ने मैच में दो अहम कैच लपके और इसके साथ ही वो आईपीएल में 100 कैच लेने वाले खिलाड़ी बने.
रवींद्र जडेजा ने मैच की पहली ही गेंद पर फिलिप सॉल्ट का शानदार कैच लपका था. इसके अलावा जडेजा ने कोलकाता की पारी के आखिरी ओवर में श्रेयर अय्यर का कैच लपका था. अय्यर के कैच के साथ ही जडेजा के आईपीएल में 100 कैच पूरे हुए. आईपीएल में सबसे अधिक कैच लेने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने 242 मैचों में 110 कैच लपके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार सुरेश रैना 205 मैचों में 109 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड 189 मैचों में 103 कैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पिछले हफ्ते, दिल्ली कैपिटल्स पर मुंबई इंडियंस की जीत के दौरान रोहित आईपीएल में 100 कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने. रोहित ने झाय रिचर्डसन का कैच लपका था, जो टूर्नामेंट में 247वें मैच में उनका 100वां कैच था.
रवींद्र जडेजा ने मैच में चार ओवरों में 18 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए थे और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में यह उनका 15वां प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड है. इसके साथी ही चेन्नई के लिए सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में जडेजा, धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.
रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रनों के स्कोर पर रोकने में सफलता पाई. अय्यर ने 34 रनों की पारी खेली और वो कोलकाता के लिे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके जवाब में चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज की नाबाद 67 रनों की पारी के दम पर 17.4 ओवरों में 7 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा कारनामा, धोनी के बाद CSK के लिए ऐसा करने वाले पहले कप्तान
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "धोनी और फ्लेमिंग अभी भी अहम फैसले..." चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान