IPL 2024 Qualifier 1: श्रेयस अय्यर ने हासिल किया बड़ा मुकाम, धोनी, रोहित, वॉर्नर की इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

Shreyas Iyer: यह श्रेयर अय्यर का आईपीएल प्लेऑफ में बतौर कप्तान दूसरा अर्द्धशतक है. इसके साथ ही अय्यर बतौर कप्तान प्लेऑफ में सबसे अधिक 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
Read Time: 4 mins
S

आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. कोलकाता इस जीत के साथ ही आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवरों में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की नाबाद अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर आसानी से मुकाबला अपने नाम किया. वहीं इस मैच में अर्द्धशतक जड़ते ही केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के एक रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई है.

दरअसल, यह श्रेयर अय्यर का आईपीएल प्लेऑफ में बतौर कप्तान दूसरा अर्द्धशतक है. इसके साथ ही अय्यर बतौर कप्तान प्लेऑफ में सबसे अधिक 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं. धोनी, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के नाम भी प्लेऑफ में दो-दो अर्द्धशतक हैं. श्रेयर अय्यर ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की और यह प्लेऑफ में कोलकाता के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. बता दें, कोलकाता चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है जबकि साल 2021 के बाद टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है.

बात अगर मैच की करें तो, मिचेल स्टार्क (34 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ( 24 गेंद में नाबाद 58) और वेंकटेश अय्यर (28 गेंद में नाबाद 51) की आक्रामक पारियों से कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 गेंद शेष रहते हरा दिया. सनराइजर्स को 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता से शुक्रवार (24 मई)  भिड़ना होगा. श्रेयस और वेंकटेश दोनों ने अपनी नाबाद पारियों में एक समान पांच चौके और चार छक्के जड़े।  दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंद में 97 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की एकतरफा जीत पक्की की.

Advertisement

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क को शुरुआती ओवरों में वैभव अरोड़ा (17 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पहले दो ओवरों में शानदार लय में चल रहे सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (शून्य) और अभिषेक शर्मा (तीन) को पवेलियन की राह दिखा दी. वरुण चक्रवर्ती (26 रन पर दो विकेट) और सुनील नारायण (40 रन पर एक विकेट) की फिरकी ने मध्यक्रम में सनराइजर्स के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पैर जमाने का मौका नहीं दिया. हर्षित राणा (27 रन पर एक विकेट) और आंद्रे रसेल (15 रन पर एक विकेट) को भी एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाने के साथ हेनरिच क्लासेन (32) के साथ महज 37 गेंद में 62 रन की आक्रामक साझेदारी की. क्लासेन ने 21 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. आखिरी ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 24 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए विजयकांत व्यासकांत (नाबाद सात) के साथ 33 रन जोड़े.

Advertisement
Featured Video Of The Day
डिलीवरी से पहले हाथों में हाथ थामे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Deepika-Ranveer, देखें खूबसूरत Video
Topics mentioned in this article