IPL 2024 Qualifier 1: अभिषेक शर्मा के पास बड़ा मौका, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और जोस बटलर की रिकॉर्ड लिस्ट में हो सकते हैं शामिल

IPL 2024 Qualifier 1, Abhishek Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल होने का मौका है. उन्हें टॉप-5 में अपनी जगह बनाने के लिए बस 4 छक्के और लगाने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma: 4 छक्के लगाते ही अभिषेक एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 की सूची में शामिल हो जाएंगे.

Most Sixes in an IPL Season, Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर (IPL 2024 Qualifier 1) मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. कोलकाता नाइट राइडर्स लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी, जबकि हैदराबाद ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया है. दोनों ही टीमें इस सीजन काफी मजबूत नजर आई हैं. कोलकाता के लिए जहां सुनील नरेल ने बल्ले और गेंद दोनों से धमला मचाया है, तो हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस सीजन बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान गढ़े हैं. वहीं मंगलवार को होने जा रहे इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के पास दिग्गजों की रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाने का बड़ा मौका होगा.

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस सीजन एक सिक्सर किंग बनकर उभरे हैं. अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में 13 मैचों में 38.92 की औसत और 209.42 की स्ट्राइक रेट से 467  रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 चौके और 41 छक्के लगाए हैं. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले टीम के लीग स्टेज के आखिरी मैच में पहले ही एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब उनके पास क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और जोस बटलर की एक लिस्ट में जगह बनाने का मौका है.

अभिषेक शर्मा अगर कोलकाता के खिलाफ मैच में 5 छक्के लगा देते हैं तो वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 की सूची में शामिल हो जाएंगे. इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2012 में बेंगलुरु के लिए 59 छक्के लगाए थे. क्रिस गेल लिस्ट में 51 छक्कों के साथ तीसरे(2013) और 22 छक्कों के साथ पांचवें (2011) स्थान पर भी हैं. जबकि आंद्रे रसेल ने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 52 छक्के लगाए थे और वो दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जोस बटलर ने 2022 में 45 छक्के लगाए थे और वो लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

बता दें, मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है. एक तरफ कोलकाता के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुनील नरेन इस मैदान पर एक भी रन नहीं पाए हैं.  जबकि आंद्रे रसेल भी इस मैदान पर संघर्ष करते नजर आए हैं. वहीं टीम के अहम खिलाड़ी फिलिप सॉल्ट टीम का साथ छोड़ अपने वतन लौट चुके हैं, जबकि दूसरी तरफ हैदराबाद को ऐसी कोई परेशानी नहीं हैं और भुवनेश्वर कुमार इस मैदान पर काफी आक्रमक नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Qualifier 1: मेगा मैच से पहले केकेआर को लगा जोर का झटका, नुकसान की भरपाई बना "गंभीर चैलेंज"

यह भी पढ़ें: किस दिग्गज को होना चाहिए भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच, वसीम अकरम ने बताया

Featured Video Of The Day
Messi Event: पहले सेल्फ गोल, अब दीदी का चाबुक! | Lionel Messi | NDTV India
Topics mentioned in this article