IPL 2024 Points Table : राजस्थान और गुजरात की जीत के बाद बदल गई प्वाइंट्स टेबल की सूरत, CSK नहीं बल्कि यह टीम है नंबर वन पर

Updated Points Table: आईपीएल 2024 में अबतक कुल 5 मैच हो गए हैं. सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिए हैं. ऐसे में प्वाइंट्स टेबल का हाल क्या है, जानिए अपडेट्स...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024 Points Table: जानिए ताजा हाल प्वाइंट्स टेबल

Updated IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 में अबतक  5 मैच हो गए हैं. रविवार को खेले गए पांचवें मैच में गुजरात टाइंट्स ने मुंबई इंडियंस श्कोर (GT vs MI IPL 2024)  हराकर अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. बता दें कि अब सभी 10 टीमों ने अपने-अपने एक मैच खेल लिए हैं. प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points updates) की बात की  जाए तो लखनऊ को हराकर राजस्थान (Rajasthan Royals IPL 2024 Points) की टीम नंबर वन पर पहुंचने में सफल हो गए हैं. गुजरात और राजस्थान की जीत ने प्वाइंट्स टेबल की सूरत को बदल कर रख दिया है. राजस्थान की टीम इस समय नंबर वन पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर सीएसके (CSK IPL 2024 Points) की टीम मौजूद है. राजस्थान का नेट रन रेट सीएसके से बेहतर है जिसके कारण राजस्थान की टीम नंबर वन पर पहुंचने में सफल रही है. (IPL Points Table)

Rohit Sharma vs Hardik Pandya: रोहित शर्मा को हार्दिक ने अपने इशारों पर दौड़ाया, देख फैन्स का माथा ठनका, पूरी तरह भड़के, Video

दूसरे नंबर पर सीएके की टीम है. तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स हैं तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम एक जीत के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर केकेआर की टीम है. ये सभी पांचों टीम ने अपने-अपने मैच जीत लिए हैं.  इन टीमों के बीच अब नेट रन रेट के कारण ही अंतर पैदा हुआ है.  इसके बाद हैदराबाद, (छठे), मुंबई इंडियंस (7वें), दिल्ली कैपिटल्स (8वें), आरसीबी (9वें) और आखिरी पायदान यानी 10वें नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम मौजूद है.

Advertisement

IPL 2024, Orange And Purple Cap Updates:  (ऑरेंज  कैप आईपीएल 2024)
वहीं, एक-एक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन इस समय संजू सैमसन ने बनाए हैं. सैमसन ने लखनऊ के खिलाफ मैच में कुल 82 रन की पारी खेली थी. निकोलस पूरन 64 रन बनाकर इस समय दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं जिसने नाम 64 रन दर्ज है. सैम कुरेन ने 63 रन की पारी खेली थी. वो चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं. जिनके नाम 63 रन दर्ज है. 

Advertisement

IPL 2024, Purple Cap Updates: पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे
इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिए हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट अपने पहले ही मैच में लिए थे. दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए थे. तीसरे नंबर पर टी नटराजन हैं जिनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं. हर्षित राणा चौथे नंबर पर हैं उन्होंने भी 3 विकेट लिए हैं. पांचवें नंबर पर कुलदीप यादव हैं जिनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में उठते सवालों का जवाब कब देगी Mumbai Police? NDTV Election Café