आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घर पर इस सीजन का पहला मैच खेलेगी और उसकी कोशिश जीत का खाता खोलने की होगी. लखनऊ को टूर्नामेंट के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ अभी अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने दो मैच खेल हैं और उसे एक में जीत तो एक में हार मिली है. पंजाब किंग्स ने अपने सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड पर धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेगी. देवदत्त पडिक्कल के आने से लखनऊ की बैटिंग में गहराई आई है. वहीं पहले मैच में क्विंटन डी कॉक का सस्ते में लौटना और मार्कस स्टोइनिस का विफल रहना, टीम के लिए चिंता की बात है. हालांकि, नवीन उल हक और मोहसिन खान ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे टीम को एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की है, लेकिन उनका स्लो खेलना टीम के लिए चिंता की बात है, दूसरी तरफ जॉनी बेयरस्टो का विफल रहना भी टीम के लिए बड़ी चिंता है. सैम करन ने शुरुआती दोनों मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह गेंद से उनके प्रभावी नहीं रहे हैं. कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार के अलाव कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. हर्षल पटेल को अभी भी खुद को साबित करना बाकी है.
बात अगर पिच की करें तो लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए मुफीद होती है. आईपीएल 2023 में लखनऊ में औसत स्कोर 148 रन था. स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को लखनऊ की पिच से मदद मिलती दिखी, जबकि बल्लेबाजों के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलना मुश्किल था. इस सीजन के लिए भी पिच नई बनाई गई है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर कुछ खास होगा, इसकी उम्मीद काफी कम होगी. ऐसे में आग गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. बात अगर आंकड़ों की करें तो दोनों टीमें 3 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और दो बार बाजी लखनऊ ने मारी है, जबकि एक बार पंजाब ने जीत दर्ज की है.
फैंटेसी प्लेइंग XI प्रिडिक्शन
विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक, प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज- शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल
ऑल-राउंडर- मार्कस स्टोइनिस, सैम करन (कप्तान), क्रृणाल पांड्या
गेंदबाज- राहुल चहर, अर्शदीप सिंह (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "आप सीमा पार कर जाते हैं लेकिन..." इरफान पठान ने गंभीर -कोहली के गले लगाने पर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे शाहीन अफरीदी, बोर्ड के इस कदम के चलते ले सकते हैं बड़ा फैसला- रिपोर्ट